Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

राहुल ने बेंगलुरू में इंदिरा कैंटीन का उद्धाटन किया

Published

on

Loading

बेंगलुरू, 16 अगस्त (आईएएनएस)| कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को यहां गरीबों के लिए इंदिरा कैंटीन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि ‘शहर के सबसे गरीब और कमजोर तबके के लोगों को भूखे नहीं रहने दिया जा सकता।’ इंदिरा कैंटीनों के जरिए कांग्रेस की नजर राज्य में 2018 की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव पर है। राहुल ने यहां जयनगर वार्ड में कैंटीन का उद्घाटन करते हुए कहा, बहुत से लोग बेंगलुरू में बड़े घरों में रहते हैं और महंगी कारों में चलते हैं। उनके लिए खाना कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। लेकिन यहां लाखों लोग निर्माण कार्यो में श्रमिक, ऑटोरिक्शा चालक व नाई का काम करते हैं, जिनके पास ज्यादा पैसे नहीं हैं। इंदिरा कैंटीन इन लोगों की सेवा करेगी।

उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि शहर के सबसे गरीब और कमजोर तबके के लोग जानें कि वे भूखे नहीं रहने वाले। हमारी मंशा है कि भोजन की गुणवत्ता और साफ-सफाई इस कैंटीन में उसी तरह की हो, जिस तरह शहर के सबसे महंगे रेस्तरां में होती है।

राज्य सरकार की योजना कर्नाटक के हर जिले में कैंटीन खोलने की है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि राज्य में कोई व्यक्ति भूखा नहीं रहे।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राज्य के बजट में वित्त वर्ष (2017-18) में 198 नागरिक वार्डो में कैंटीन चलाने के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इन्हें पड़ोसी राज्य तमिलनाडु में दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जे.जयललिता द्वारा शुरू किए गए अम्मा उनवगम की तर्ज पर चलाया जाएगा।

तमिलनाडु में पूर्व एआईएडीएमके नेता ने लोगों में भोजन की इन सब्सिडी वाली दुकानों को खूब लोकप्रिय बनाया था।

इस मौके पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, महापौर जी. पद्मावती, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जी. परमेश्वरा व पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद थे। राहुल ने अपनी दादी व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर बनी कैंटीन का निरीक्षण भी किया।

जयनगर के अलावा 100 दूसरी कैंटीनें भी बुधवार से शुरू हो जाएंगी। ये पहले दिन मुफ्त खाना परोसेंगी। मुख्यमंत्री ने एक बयान में इस दिन को कर्नाटक के लिए ऐतिहासिक दिन बताया है।

शुरुआती चरण में 101 कैंटीनें, 101 नगर वार्डो में शाकाहारी नाश्ता पांच रुपये प्रति प्लेट के हिसाब से देंगी और दोपहर व रात का खाना 10 रुपये में देंगी।

Continue Reading

नेशनल

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला

Published

on

Loading

नई दिल्ली । लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, मीडिया में चल रही खबरों का संज्ञान लेते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन, आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है क्योंकि उसे लॉरेंश बिश्नोई गैंग से खतरे की बात सामने आई है. तिहाड़ जेल के अंदर जेल नंबर 4 में आफताब पूनावाला को रखा गया है. आफताब, श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड का आरोपी है. दिल्ली के छतरपुर इलाके में आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शरीर को कई टुकड़ों में बांट दिया था.

तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन प्रशासन ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है.

क्या है मामला ?

पुलिस की जांच में सामने आया था कि 18 मई 2022 की शाम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच श्रद्धा विकास वॉल्कर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी आफताब और पीड़िता के बीच रिलेशनशिप की टाइम लाइन अहम रही. मई 2019 से मार्च 2022 के दौरान मुंबई में आरोपी और पीड़िता की मुलाकात हुई और प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे और खुद को शादीशुदा जोड़े के तौर पर दिखाते थे. उन्होंने 3 जगहों पर एक के बाद एक किराए का मकान लिया था, जहां वे रहते थे. दोनों 2 जगहों पर साथ काम कर चुके थे.

Continue Reading

Trending