Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

रिजिजू ने राजनाथ को जेएनयू घटनाक्रम की जानकारी दी

Published

on

Loading

गृह मंत्री राजनाथ सिंह

नई दिल्ली ,  केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को जेएनयू में पिछले छह दिनों से लापता एक छात्र और उसके बाद के घटनाक्रमों के बारे में जानकारी दी। रिजिजू ने राजनाथ से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, “विश्वविद्यालय के कुलपति और अन्य अधिकारियों को बंधक बनाना बहुत गलत है। ऐसा लग रहा है कि छात्र जेएनयू अध्ययन के लिए नहीं, राजनीति करने जाते हैं।”

लापता छात्र नजीब अहमद के बारे में जानकारी को लेकर ठोस जवाब की मांग कर रहे जेएनयू छात्रों ने बुधवार को प्रशासनिक ब्लॉक पर प्रदर्शन किया और विश्वविद्यालय के शीर्ष अधिकारियों को उनके कार्यालयों में रोके रखा।

रिजिजू ने कुलपति एम. जगदीश कुमार और दूसरे अधिकारियों को इमारत में रोके रखने लिए छात्रों की आलोचना करते हुए कहा, “जेएनयू एक बड़ा संस्थान है। छात्रों को अध्ययन पर ध्यान कें द्रित करना चाहिए। उन्हें अपनी सारी गतिविधियां कानून-व्यवस्था के दायरे में रखनी चाहिए।”

जानकार सूत्रों ने आईएएनएस से कहा कि राजनाथ सिंह ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त आलोक वर्मा से बात कर लापता छात्र को खोजने के लिए कहा है, जो अखिल भारती विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के सदस्यों के साथ हुए झगड़े के बाद से लापता है।

उत्तर प्रदेश

दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग

Published

on

Loading

गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है।

इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।

दिवाली में पिया 25 करोड़ की शराब

दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।

Continue Reading

Trending