IANS News
रिटेल में अपनी मौजूदगी को और बढ़ाने की योजना बना रही है जीएनसी
नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)| स्वास्थ्य, कल्याण और पौष्टिक-औषधीय पदार्थों (न्यूट्रास्युटिकल) के रिटेलर के रूप में वैश्विक विशेषज्ञता प्राप्त अमेरिकी कंपनी जीएनसी (जनरल न्यूट्रीशन सेंटर) भारत में अपनी उपस्थिति को गार्डियन हेल्थकेयर के साथ सहयोग से मजबूती दे रही है। गार्डियन हेल्थ केयर, भारत में जीएनएसी उत्पादों की आधिकारिक आयातक और विक्रेता है। वैश्विक रूप से जीएनसी एक मल्टी-मिलियन ब्रांड है, 50 देशों में इसकी फ्रैंचाइजी संचालित होती है, 9000 स्थानों पर इसकी मौजूदगी है।
भारत में गार्डियन हेल्थकेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड एक्सक्लूसिव विपणन और विक्रय अधिकारों के साथ जीएनसी के लिए एकमात्र पुर्नविक्रेता है। गार्डियन के संस्थापक और स्वास्थ्य देखभाल में दो दशकों से अधिक अवधि का अनुभव रखने वाले आशुतोष तापडिया भारतीय न्यूट्रास्युटिकल बाजार में नेतृत्व की स्थिति पर पहुंचने का सपना रखते हैं।
जीएनसी के उत्पाद अब न केवल ई-कॉमर्स पोर्टल पर बल्कि गार्डियन हेल्थकेयर और अन्य फार्मा आउटलेट के रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध हैं। वर्ष 2020 तक जीएनसी के उत्पाद सभी मेट्रो और टियर-1 शहरों के 4000 स्टोर्स पर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। प्रोटीन, विटामिन और पूरक पदार्थों की एक व्यापक श्रेणी के साथ जीएनसी, फार्मास्यूटिकल स्टोर, मॉर्डन ट्रेड और न्यूट्रिशन स्टोर्स पर छा जाने के प्रयास में हैं।
जीएनसी इंडिया ने बुधवार को ‘रुफिलिंगदगैप्स’ नामक एक नए स्वास्थ्य और पोषण संबंधी जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया।
भागमभाग भरी व्यस्त जीवनशैली के चलते उपभोक्ता अक्सर उन आवश्यक पोषण तत्वों को हासिल करने से चूक जाते हैं जो उनके स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। खासकर शाकाहारियों के लिए अपने भोजन के माध्यम से आवश्यक पोषक तत्व प्राप्त करना मुश्किल होता जा रहा है। मुख्य तौर काबोर्हाइड्रेट, वसा और प्रोटीन मुख्य पोषक तत्व होते हैं, जिन्हें अपनी ऊर्जा की जरूरत के आधार पर लिया जाना चाहिए और आमतौर पर लोग पर्याप्त मात्रा में इनका सेवन नहीं कर पा रहे हैं।
स्वास्थ्य से जुड़े इन मुद्दों को संबोधित करने के साथ-साथ इस अभियान का लक्ष्य लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में आए पोषण तत्वों के अंतराल को दूर करना है। इसके अलावा स्वस्थ जीवन का नेतृत्व करने के लिए इस अंतराल को भरने के महत्व और सही समाधान को उजागर करना है।
वैज्ञानिक रूप से सत्यापित तथ्यों के आधार पर इस अभियान का लक्ष्य रोजाना की जरूरतों और आहार में प्रोटीन, विटामिन, ओमेगा 3 व प्रोबायोटिक्स की समुचित मात्रा को शुमार करवाने का है।
जीएनसी ने विभिन्न क्षेत्रों की ख्यातनाम हस्तियों के साथ पैनल डिस्कशन के साथ इस अभियान को लॉन्च किया, इस पैनल में अंडर-19 क्रिकेट सनसनी मंजोत कालरा, अपोलो अस्पताल की प्रमुख आहार विशेषज्ञ अनीता और काडोर्वैस्कुलर सर्जरी में अपोलो हॉस्पिटल के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. मुकेश गोयल सहित जीएनसी इंडिया के सीईओ शादाब खान शामिल थे।
पैनल ने आधुनिक दौर और उम्र के आधार पर नियमित भोजन के अलावा अतिरिक्त पोषण तत्वों की आवश्यकता के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने आधुनिक दौर में पैदा हो रही उन गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की ओर भी इंगित किया जो कि व्यस्त और नीरस जीवन शैली, पोषण तत्वों की कमी वाली अस्वास्थ्यकर आहार आदतों जैसे कारकों के चलते हो रही हैं।
इस अवसर पर जीएनसी इंडिया के सीईओ शादाब खान ने कहा, आज की भागदौड भरी जिंदगी में भारतीय उपभोक्ताओं के लिए नियमित तौर पर संतुलित आहार लेना बहुत मुश्किल है। इस कारण से पोषक तत्वों की कमी हो जाती है और लोग जरूरी पोषक तत्व नहीं ले पाते। इसीलिए ‘रुफिलिंगदगैप्स’ अभियान की शुरूआत की गई, ताकि लोगों को समुचित पोषण के बारे में शिक्षित और जागरूक किया जा सके और उन्हें इसकी अहमियत बताई जा सके।
शादाब ने कहा कि जीएनसी अपने उत्पादों के माध्यम से उस अंतराल को भरने का भरोसा कायम करता है जो रोजमर्रा की जिंदगी में लोगों के आहार में पोषण तत्वों की कमी से पैदा होता है। हालांकि, न्यूट्रास्युटिकल की अवधारणा भारत में एक प्रारंभिक अवस्था में है, लेकिन यह देख कर खुशी होती है कि अब लोग पोषण का महत्व समझने लगे हैं और अपने दैनिक आहार में पोषण की कमी को भरने का इरादा रखते हैं।
शादाब के मुताबिक भारतीय न्यूट्रास्युटिकल बाजार के 21 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर से बढ़ने की उम्मीद है और वर्ष 2022 तक इसका बाजार आज के 4 अरब यूएस डॉलर की तुलना में 10 अरब यूएस डॉलर तक पहुंचने की संभावना है। उपभोक्ताओं के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने वाले मददगार के रूप में जीएनसी हेल्थ, वैलनेस और परफॉर्मेंस प्रोडक्ट्स के महत्वपूर्ण वर्गीकरण की पेशकश करते हुए करके इस विकास को बढ़ावा देने में हाथ बंटाने के लिए तत्पर है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
मनोरंजन3 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
प्रादेशिक2 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
प्रादेशिक2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
ऑफ़बीट3 days ago
पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान
-
खेल-कूद3 days ago
टीम इंडिया ने जीता अपना चौथा टी – 20 मैच, जानें क्या रहा मैच का हाल
-
खेल-कूद3 days ago
महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार