Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

रियो ओलम्पिक : अतानू, हॉकी टीम ने जगाई भारतीय उम्मीदें

Published

on

रियो

Loading

रियोरियो डी जनेरियो| ब्राजील की मेजबानी में चल रहे ओलम्पिक खेलों का चौथा दिन मंगलवार भारतीय खेल प्रेमियों की उम्मीद जगाने वाला रहा। भारतीय तीरंदाज अतानू दास ने एक के बाद दो सफलताएं हासिल करते हुए व्यक्तिगत स्पर्धा के 1/8 इलिमिनेटर राउंड में प्रवेश कर लिया और भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अर्जेटीना के खिलाफ 2-1 से जीत हासिल की।

हालांकि मंगलवार को भारत के खाते में कुछ असफलताएं भी रहीं। रोवर दत्तू बबन भोकानाल सिंगल्स स्कल रोइंग के क्वार्टर फाइनल में चौथा स्थान हासिल कर सके और अगले राउंड में प्रवेश करने में असफल रहे। दत्तू ओवरऑल स्टैंडिंग में 15वां स्थान हासिल कर सके। भारत को निशानेबाजी से पदकों की काफी उम्मीद थी, लेकिन एक के बाद एक सभी धुरंधर निशानेबाजों ने अब तक निराश किया है, जिसमें अगला नाम हिना सिद्धू का भी जुड़ गया।

मंगलवार को हिना महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन में 40 प्रतिभागियों के बीच 21वां स्थान हासिल कर सकीं और पहले ही दौर से ओलम्पिक से बाहर हो गईं। हिना ने प्रीसीसन राउंड में 286 और रैपिड फायर राउंड में 290 अंक हासिल किए और 576 के ओवरऑल स्कोर के साथ प्रीसीसन राउंड के बाद 30वां स्थान हासिल किया।

दिन की पहली सफलता अतानू के रूप में मिली। उन्होंने 1/16 इलिमिनेटर दौर के मुकाबले में क्यूबा के एड्रियान आद्रेंस प्यूंटेस पेरेज को 139-135 से हराया। सैमबोड्रोमो स्टेडियम में पांच सेटों के रोचक मुकाबले में अतानू ने अपने विपक्षी को 28-26, 29-26, 26-27, 27-28, 29-28 से मात दी। दास शुक्रवार को 1/8 ऐलिमिनेटर में दक्षिण कोरिया के सेयुंगयुव ली से भिड़ेंगे।

इससे पहले मंगलवार को ही दास ने नेपाल के जीत बहादुर मुक्तान को 88-76 से हराकर पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली थी। उन्होंने 29-26, 29-24, 30-26 से नेपाल के खिलाड़ी को हराया। पिछले मैच में जर्मनी के हाथों आखिरी सेकेंड में मिली हार के बाद भारतीय हॉकी टीम ने मंगलवार को अर्जेटीना पर 2-1 से जीत हासिल की। यह भारत की इस ओलम्पिक में दूसरी जीत है।

गौरतलब है कि अर्जेटीना पर भारत की 2009 के बाद यह पहली जीत है। भारत के लिए चिंगलेनसाना कांगूजाम ने आठवें और कोथाजीत सिंह खादानबाम ने 35वें मिनट में गोल किए। अजेर्टीना के लिए एकमात्र गोल गोंजालो पिलाट ने 49वें मिनट में किया।

भारत ने आयरलैंड पर जीत के साथ अपने अभियान का शानदार आगाज किया था लेकिन अपने से अपेक्षाकृत कमजोर आयरिश टीम के खिलाफ 3-2 की जीत बहुत प्रभावशाली नहीं थी। भारत के खाते में अब छह अंक हैं तथा एक और जीत उसे क्वार्टर फाइनल में पहुंचा देगी। भारत अपने पूल में दूसरे स्थान पर है। मंगलवार को रियो में अभी भारत के लिए एक उम्मीद और बची हुई है। भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्णन अपने अभियान का आगाज करेंगे।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending