IANS News
रिलायंस इंफ्रा को मुंबई मेट्रो लाइन 4 के 3 पैकेज का मिला ठेका
मुंबई, 13 अप्रैल (आईएएनएस)| रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्च र लिमिटेड ईपीसी ने मुंबई महानगरीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) से मुंबई मेट्रो के उत्तर-दक्षिण मेट्रो -4 कॉरिडोर के निर्माण के लिए तीन पैकेजों का ठेका प्राप्त किया है, जिसका मूल्य 1,584 करोड़ रुपये है।
यह गलियारा ठाणे के कसारवडावली और वडाला के बीच बनाया जा रहा है। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी। रिलायंस इंफ्रास्ट्रकचर लि. ने एस्टालिडी एसपीए, इटली के साथ संयुक्त उद्यम में पांच पैकेजों के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) अनुबंध के लिए निविदा में भाग लिया था।
एमएमआरडीए के मुंबई मेट्रो रेल परियोजना के लाइन -4 कॉरिडोर (कसरवडावली से वडाला) के अनुबंध के अंतर्गत एलीवेट वाइडक्ट और एलेवेटेड स्टेशनों का निर्माण कार्य शामिल है, जिसमें स्टेशनों की प्रवेश और निकास संरचना भी शामिल है।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रकचर ईपीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण गुप्ता ने कहा, हमने मुंबई मेट्रो लाइन-1 का सफलतापूर्व क्रियावयन किया, जिसमें 11.4 किलोमीटर का इलेवेटेड वायाडक्ट, 11 इलेवेटेड स्टेशन, अंधेरी में वेस्टर्न लाइन का क्रासिंग डीएन नगर में डिपो का निर्माण शामिल था।
उन्होंने कहा, मुंबई मेट्रो लाइन-4 के तीन पैकेजों का ठेका हासिल करने से शहरी परिवहन प्रणालियों के निर्माण में नेतृत्व करने की रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की क्षमता का पता चलता है। कंपनी उभरते हुए मेट्रो रेल बाजार के लिए अच्छी तरह से तैयार है और ज्यादा से ज्यादा बाजार हिस्सेदारी प्राप्त करने की दिशा में काम कर रही है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम