IANS News
रिलायंस इंफ्रा ने दिल्ली मेट्रो के खिलाफ मुकदमा जीता
मुंबई, 6 मार्च (आईएएनएस)| रिलायंस इंफ्रास्ट्रकचर ने मंगलवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में मुकदमा जीत लिया है। कंपनी ने यहां मंगलवार को एक बयान में कहा, दिल्ली उच्च न्यायालय ने तीन सदस्यीय मध्यस्थता न्यायाधिकरण के उस फैसले को बरकरार रखा है, जिसमें रिलायंस इंफ्रास्ट्रकचर (आरइंफ्रा) की सहयोगी कंपनी दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस प्रा.लि. (डीएएमईपीएल) को 2,950 करोड़ रुपये का मुआवजा ब्याज के साथ चुकाने का आदेश दिया गया था।
बयान में कहा गया कि इस फैसले से रिलायंस इंफ्रास्ट्रकचर को डीएमआरसी से 5,060 करोड़ रुपये मिलेंगे, जिसका उपयोग कंपनी अपने कर्जो को चुकाने में करेगी। इस रकम में मुआवजे की रकम के साथ 31 मार्च 2018 तक का ब्याज भी शामिल हैं।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने डीएमआरसी को चार हफ्तों के अंदर 3,502 करोड़ रुपये एस्क्रो खाते में जमा करने को कहा है।
इस संबंध में दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के बाद रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रवक्ता ने कहा, अब जब दिल्ली उच्च न्यायालय ने मध्यस्था न्यायाधिकरण के फैसले को बरकरार रखा है, तो हम उम्मीद करते हैं कि मुआवजे का जल्द भुगतान कर दिया जाएगा, जिसका उपयोग हम आरइंफ्रा और डीएएमपीएल के बकाया कर्जो का भुगतान करने में करेंगे।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल3 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
नेशनल3 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला