मुख्य समाचार
रेड डी हिमालया बुधवार से, मथाई, अमित्राजीत और सेरिंग खिताब के दावेदार
लेह, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)| दुनिया की सबसे कठिन 10 रैलियों में शामिल रेड डी हिमालया का 20वां संस्करण बुधवार से यहां शुरू होगा। भारतीय मोटरस्पोर्ट्स जगत की इस सबसे प्रतिष्ठित रैली में देश और दुनिया के शीर्ष चालक विभिन्न वर्गो में वर्चस्व की लड़ाई करते दिखेंगे। फिलिपोस मथाई, अमित्राजीत घोष (दोनों टीम महेंद्रा), 2015 में रेड खिताब जीतने वाले लाखपा सेरिंग और 2017 के उपविजेता संजय राजदान और तीसरे स्थान पर रहे संजय अग्रवाल इस साल इस रैली में हिस्सा ले रहे 230 चालकों में प्रमुख नाम हैं।
इस साल एक्सट्रीम कार्स एंड ट्रक्स कटेगरी में 31, एक्सट्रीम मोटरसाइकिल्स एंड क्वाड्स कटेगरी में 37, अल्पाइन टू-व्हीलर कटेगरी में 12 और एडवेंचर ट्रायल कटेगरी में 31 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
इन टीमों को रैली जीतने के लिए खुद को शारीरिक और मानसिक तौर पर साबित करना होगा क्योंकि इस साल रैली का कोर्स बदल गया है और बीते सालों की तरह यह रैली मनाली से न शुरू होकर लेह से शुरू हो रही है और कारगिल, जांस्कार तथा लद्दाख सेक्टरों से होकर गुजरेगी।
साल 2015 में इस रैली का चैम्पियन बनकर उभरे अरुणाचल के 45 साल के सेरिंग ने हमेशा ही इस तरह की सड़कों पर शानदार इच्छाशक्ति और चालनक्षमता का परिचय दिया है। 20 साल की उम्र से रैलिंग कर रहे सेरिन ने कहा, “रैलिंग क्रिकेट या फिर टेनिस नहीं है, जहां 17-18 साल के लड़के चैम्पियन बनकर उभरते हैं। हाई एल्टीट्यूड रैलिंग में मेच्योरिटी, ब्रेन और फिजिकल फिटनेस की जरूरत होती है। यही नहीं, इन सबके अलावा इस तरह के आयोजनों में डर पर जीत जरूरी होता है।”
दूसरी ओर, मल्टीपल रैली और रेसिंग चैम्पियन टीम महेंद्रा के घोष ने कहा, “मैं काफी रोमांचित हूं। मैं अपनी टीम के लिए एक और रैली जीतने को लेकर आश्वस्त हूं।”
रैली का पहला चरण चालकों को लामायूरू (जिसे लद्दाख का मूनलैंड भी कहा जाता है) से फोटोक्सार तक ले जाएगा। इसके बाद वे नए अपग्रेडेड रोड पर जाएंगे और जांस्कार का रुख करेंगे। इसके बाद तमाम चालक सिरिसिर ला (समुद्र तल से 4805 मीटर की ऊंचाई पर स्थिति दर्रा) को पार करेंगे।
मजेदार बात यह है कि जितने भी अहम प्रतिभागी हैं, ने अलग-अलग वाहनों का चयन किया है और सभी वाहनों के साथ अलग तरह की निपुणता की जरूरत होती है। मथाई और घंष एक्सयूवी 500 पर सवार होंगे जबकि संजय राजदान मारुजि जिप्सी, संजय अग्रवाल ग्रैंड विटारा और सेरिंग पोलारिस आरजेडआर 1000 टर्बो डायनामिक्स पर सवार होंगे।
रेड डी हिमालया देश के अग्रणी मोटरस्पोर्ट्स क्लब-हिमालयन मोटरस्पोर्ट का फ्लैगशिप इवेंट है। इसके अध्यक्ष विजय परमार हैं। परमार ने कहा, “रेड-2018 में चालकों को धूल से भरी हाईएल्टीट्यूड सड़कें मिलेंगी। दुनिया की सबसे ऊंची क्रास कंट्री चैम्पियनशिप के दौरान चालको को अलग-अलग स्टेजों के दौरान विभिन्न चुनौतियों का सामना करना होगा।”
नेशनल
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
नई दिल्ली। राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की भी नागरिकता है और इसलिए उनकी भारतीय नागरिकता रद्द कर दी जानी चाहिए.’ एस विग्नेश शिशिर ने यह दावा करते हुए एक जनहित याचिका दायर की है, जिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को फैसला करने का निर्देश दिया. इस दौरान केंद्र सरकार की तरफ से पेश डिप्टी सॉलिसिटर जनरल ने कहा, ‘याचिकाकर्ता की तरफ से कुछ दस्तावेज गृह मंत्रालय को मिले हैं और वह इस पर विचार कर रहा है कि राहुल गांधी की नागरिकता रद्द की जानी चाहिए या नहीं.’
जस्टिस एआर मसूदी और सुभाष विद्यार्थी की डिविजन बेंच ने अपर सॉलिसिटर जनरल एसबी पांडेय को निर्देश दिया कि वो तीन हफ्ते के अंदर इस बारे में गृह मंत्रालय से निर्देश प्राप्त करें और अगली तारीख पर इसका जवाब पेश करें. इस मामले की सुनवाई अब 19 दिसबंर को रखी गई है.
मामले की पूरी जानकारी
राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़ा विवाद तब शुरू हुआ जब लखनऊ हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई, जिसमें आरोप लगाया गया कि राहुल गांधी के पास ब्रिटिश नागरिकता है। याचिकाकर्ता एस विग्नेश शिशिर ने दावा किया कि उन्होंने गहन जांच के बाद यह निष्कर्ष निकाला है कि राहुल गांधी के पास यूके की नागरिकता है। शिशिर ने यह भी कहा कि उनके पास कुछ गोपनीय जानकारी है, जिससे यह साबित होता है कि राहुल गांधी का विदेशी नागरिकता प्राप्त करना कानून के तहत भारतीय नागरिकता को रद्द करने का कारण हो सकता है।
पहले इस मामले में शिशिर की याचिका को जुलाई 2024 में खारिज कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद शिशिर ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास शिकायत की थी, जिसमें कोई एक्शन नहीं लिया गया। फिर से इस मामले को अदालत में लाया गया और अब गृह मंत्रालय से राहुल गांधी की नागरिकता पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में टूटा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, भारत ने 295 रनों से दी मात
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी, अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने दर्ज की जीत
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की हार पर बोलीं कंगना रनौत, उनका वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य’ का हुआ था
-
प्रादेशिक3 days ago
विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बुजुर्गों को मिलेंगी पेंशन
-
खेल-कूद3 days ago
आईपीएल ऑक्शन 2025 : पहले दिन के ऑक्शन में ऋषभ पंत पर उड़े 27 करोड़ रुपये, बने सबसे महंगे खिलाड़ी