Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

रेनो ने मार्वेल एवेन्जर्स के सहयोग से लांच किया क्विड का सुपर हीरो एडिशन

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 5 फरवरी (आईएएनएस)| फ्रेंच कार निर्माता रेनो की भारतीय इकाई रेनो इंडिया ने सोमवार को मार्वेल एवेंजर्स के साथ मिलकर नए क्विड सुपर हीरो एडिशन के लॉन्च की घोषणा की। भारत में रेनो इंडिया अब तक 200,000 से अधिक वाहनों की बिक्री कर चुकी है और नए क्विड के माध्यम से वह बिक्री का नया लक्ष्य हासिल करने जा रही है।

रेनो इंडिया के कंट्री सीईओ और प्रबंध निदेशक सुमित साहनी ने कहा, रेनो ने मार्वेल के सहयोग से सुपर हीरो के प्रशंसकों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए क्विड को बाजार में उतार रहा है। इसके माध्यम से, नवाचार, डिजाइन और गुणवत्ता की ष्टि से ग्राहक की उम्मीदों से अधिक उपलब्ध कराते हुए हम अपने उपभोक्ता केंद्रित ष्टिकोण को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।

डिज्नी इंडिया के कंट्री हेड अभिषेक महेश्वरी ने कहा, आज मार्वेल के आयरन मैन और कैप्टन अमेरिका, भारत में सबसे लोकप्रिय सुपर हीरोज में से एक हैं। डिज्नी में हम इन प्यारे पात्रों को दुनिया के हर हिस्से में मौजूद प्रशंसकों के दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने के लिए नए-नए एवं मजेदार तरीकों की हमेशा तलाश करते रहते हैं। रेनो क्विड सुपर हीरो एडिशन के साथ, अब प्रशंसक इस चमत्कारिक अनुभव को हर जगह महसूस करने में सक्षम होंगे।

रेनो के मुंबई और चेन्नई स्थित डिजाइन स्टूडियो में क्विड सुपर हीरो एडिशन को डिजाइन और विकसित किया गया है, जो डिजाइन के क्षेत्र में रेनो के प्रगतिशील नवप्रवर्तन को दर्शाने के साथ-साथ भारतीय बाजार के प्रति रेनो की वचनबद्धता को सुस्पष्ट करता है। स्पेशल एडिशन क्विड एक बार फिर से यह साबित करता है कि, क्विड के स्वरूप को रुचि के अनुसार बनाया जा सकता है।

क्विड सुपर हीरो एडिशन की पेशकश सेगमेंट की अधिक लंबाई, पावर टू वेट रेशियो, सामान रखने के लिए ज्यादा जगह, जमीन से ऊंचाई और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ की जाएगी।

साथ ही इस सेगमेंट में पहली बार कुछ विशेष सुविधाएं दी गई हैं, जो इसकी एसयूवी डिजाइन से प्रेरित हैं और इसमें 7 इंच की टचस्क्रीन मीडिया एनएएवी प्रणाली, डिजिटल उपकरणों का समूह, वन-टच लेन चेंज इंडिकेटर, रेडियो स्पीड पर निर्भर वॉल्यूम कंट्रोल, लोड लिमिट के साथ प्री-सेन्स सीट बेल्ट प्रीटेंशनर्स मौजूद हैं।

इसकी उच्च-श्रेणी की सुविधाओं में 300 लीटर क्षमता वाला बूट स्पेस, एर्गो-स्मार्ट केबिन, स्टोरेज के लिए एक से ज्यादा स्थान, ऊपरी खंड के आयाम, कार के भीतर ज्यादा जगह, सर्विसिंग और कल-पुजरें के रखरखाव की लागत, राइड एवं हैंडलिंग के साथ-साथ व्यक्तिगत तौर पर उपलब्ध कई तरह के विकल्प शामिल हैं।

क्विड सुपर हीरो एडिशन, दो बेहद आकर्षक कलर-थीम वाले संस्करणों के साथ मैन्युअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन में टॉप-एंड 1.0 लीटर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। कैप्टन अमेरिका से प्रेरित रेनो क्विड एडिशन, कैप्टन अमेरिका की ढाल और उसके सूट के थीम के साथ विशेष व्हाइट शेड में उपलब्ध होगा, जबकि आयरन मैन से प्रेरित रेनो क्विड एडिशन, आयरन मैन के आर्क रिएक्टर और आर्मर थीम के साथ खास लाल रंग के शेड में उपलब्ध होगा।

इस नई कार की बुकिंग विशेष रूप से रेनो इंडिया के ब्रांड स्टोर में अमेजन डॉट इन पर 9,999 रुपये की आकर्षक कीमत पर शुरू की गई है।

Continue Reading

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending