Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑटोमोबाइल

रेसिंग के दीवानों के लिए टीवीएस ने पेश की खास बाइक

Published

on

Loading

भारतीय कम्पनी टीवीएस ने पावर बाइक सेगमेंट में बड़ी पेशकश की है। कंपनी ने अपनी मौजूदा बाइक अपाचे आरटीआर 200 4वी का रेस एडिशन 2.0 लॉन्च किया है।

यह अपने सेगमेंट में पहली बाइक है, जिसमें एडवांस्ड ‘ए-आरटी स्लिपर कल्च’ दिया गया है। यह रेसिंग के लिए खास तौर पर बनाई गई टेक्नोलॉजी है। यह टेक्नोलॉजी कल्च को ऑपरेट करते वक्त लगने वाले फोर्स को 22 फीसदी तक कम कर देती है। इससे कल्च हैंडलिंग आसानी से और तेजी से होती है।

इंजन स्पेसिफिकेशन
इस बाइक में समान 197.5 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि कारबूरेटर वेरिएंट पर 20.21 बीएचपी पावर और ईएफआई वेरिएंट पर 20.71 बीएचपी पावर को जेनरेट करने की क्षमता रखता है। यह इंजन 18.1 एनएम टॉर्क भी जेनरेट करता है।

कीमत की बात करें तो स्लिपर कल्च टेक्नोलॉजी वाले कार्ब्युरेटर वेरिएंट की कीमत 95,185 रुपये रखी है जबकि ईएफआई इंजन के साथ स्लिपर कल्च वाले वेरिएंट की कीमत 1, 07,885 रुपये है तो वही स्लिपर कल्च के साथ कार्ब्युरेटर और एबीएस वाले वेरिएंट की कीमत 1, 08,985 रुपये रखी गई है।

कंपनी ने तीन माह पहले अपाचे RR 310 को लॉन्‍च कि‍या था जि‍से काफी पसंद कि‍या जा रहा है। इतना ही नहीं, कंपनी ने स्‍टाइलि‍श और कई फीचर्स के साथ NTorq 125  स्‍कूटर को भी लॉन्‍च कि‍या था। अब कंपनी 14 मार्च को अपनी नई मोटरसाइकि‍ल अपाचे RTR 160 को लॉन्‍च करने वाली है।

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending