Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

रॉयल चैलेंजर्स और नाइट राइडर्स का मुकाबला आज

Published

on

gambhir-kohli

Loading

बंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण का 33वां मैच शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु और मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मैच शाम चार बजे शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच इस सत्र में यह दूसरा मुकाबला होगा। रॉयल चैलेंजर्स ने पहले मुकाबले में नाइट राइडर्स को इडन गार्डन्स स्टेडियम में तीन विकेट से हराया था।

मैच पर हालांकि बारिश का साया पड़ने की आशंका जताई जा रही है। इससे पूर्व, बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेला गया मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था। मेजबान रॉयल चैलेंजर्स इस सत्र में अपने घरेलू मैदान पर अब भी अपनी पहली जीत का इंतजार कर रहे हैं। पिछले मैच में टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन बनाए और जीत की उम्मीद कर रहे थे। वह मैच हालांकि बारिश की भेंट चढ़ गया।

आईपीएल-8 के करीब आधे मुकाबले खेले जा चुके हैं। ऐसे में कोई भी टीम अंक गंवाना नहीं चाहेगी। नाइट राइडर्स के आठ मैचों में नौ अंक हैं। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स के आठ मैचों से ही सात अंक हैं। नाइट राइडर्स ने दिग्गज स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन की गैरमौजूदगी में गुरुवार को चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर अच्छी लय में होने का संकेत दिया। नरेन पर ऑफ स्पिन गेंद फेंकने का प्रतिबंध लग चुका है। यह नाइट राइडर्स के लिए एक और बड़ी चुनौती है। बहरहाल, इन सभी चुनौतियों से अलग नाइट राइडर्स की कोशिश जीत का क्रम जारी रखने की होगी। रोबिन उथप्पा, कप्तान गौतम गंभीर पर बल्लेबाजी का बड़ा दारोमदार होगा। गंभीर आईपीएल के इस सत्र में 209 जबकि उथप्पा 223 रन बना चुके हैं। दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स ने तीन हार के बाद लगातार दो जीत हासिल कर वापसी के संकेत दिए हैं। रॉयल चैलेंजर्स के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय दिनेश कार्तिका का सफल नहीं हो पाना है। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स ने इस साल 10.5 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन वह अब तक सात मैचों में केवल 70 रन ही बना सके हैं।

टीम (संभावित) :

रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, क्रिस गेल, निक मैडिंसन, रिली रोसू, डारेन सैमी, डेविड वीज, सिन एबॉट, एडम मिल्ने, वरुण एरॉन, अशोक डिंडा, हर्षल पटेल, विजय जोल, अबु नेचिम अहमद, संदीप वारियर, योगेश टकावले, युजवेंद्र चहल, इकबाल अब्दुल्ला, मनविंदर बिसला, मंदीप सिंह, दिनेश कार्तिक, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, सरफराज खान, जलज सक्सेना, शिशिर भवाने।

कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, रोबिन उथप्पा, पीयूष चावला, यूसुफ पठान, उमेश यादव, मनीष पांडेय, सुर्यकुमार यादव, वीर प्रताप सिंह, कुलदीप सिंह, सुमीत नरवाल, शेल्डन जैक्सन, आदित्य गढ़वाल, के. सी. करियप्पा, वैभव रावल, शाकिब अल हसन, मोर्ने मोर्कल, पैट कमिंस, रायन टेन डोशेट, आंद्रे रसेल, ब्रैड हॉज, अजहर महमूद, जोहान बोथा।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending