प्रादेशिक
रोटरी क्लब लखनऊ ‘खास’ का अधिष्ठापन समारोह संपन्न
रोटैरियन प्रमिल द्विवेदी ने अध्यक्ष के रूप में पदभार सम्भाला
लखनऊ। रोटरी क्लब लखनऊ खास ने जिला गवर्नर (RI Distt.3120) रोटैरियन वेद प्रकाश के रोटरी क्लब लखनऊ खास की अधिकारिक यात्रा के एक सौहार्दपूर्ण स्वागत समारोह के साथ अपना अधिष्ठापन समारोह मनाया। इस अवसर पर रोटैरियन प्रमिल द्विवेदी – जिन्होने क्लब के अध्यक्ष के रूप में पदभार सम्भाला है, अपनी टीम का परिचय दिया जिसमें शामिल है सचिव, रोटैरियन डा0 आर सी चडढा व अन्य निदेशक और कार्यालय कर्मी।
गवर्नर यात्रा कार्यक्रम का पहला चरण 10 बजे सुबह से शुरू हुआ, पहले वह क्लब के परियोजना स्थल क्रान्ती विद्या मन्दिर, बंगला बाजार पर गये, यह स्कूल रोटरी क्लब लखनऊ खास द्वारा गोद लिया गया है जहा पर शैक्षिक कार्यक्रम के साथ कम्प्यूटर शिक्षा कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। रोटैरियन प्रमिल द्विवेदी व डा0 आर सी चडढा ने रोटरी क्लब लखनऊ खास को शिशु मृत्यु पूर्वनिर्वारण, शिक्षा, जल संरक्षण, स्कूल, शारीरिक अपंगता निवारण,, पर्यावरण सामुदायिक और अशिक्षा उन्मूलन परियोजनाओं तथा रोटरी क्लब लखनऊ खास द्वारा बेसिक शिक्षा व लिटरेसी और निःशुल्क चिकित्सा शिविरों के बारे में सक्रिय सहयोग के लिए मिले गवर्नर से इस पर अपने विचार व्यक्त किये।
प्रमिल द्विवेदी ने आगे कहा कि क्लब का मानवता के निःस्वार्थ सेवा का एक लम्बा इतिहास है। हमने अपने चिकित्सा विशेषज्ञों, डा0 याजनिक, डा0 रमा मित्रा और डा0 चड्ढा के साथ साल भर में हर 15 दिन पर 24 निःशुल्क चिकित्सा कैम्पों का आयोजन किया, इन्होने बंगला बाजार इलाके के गरीब लोगों को को राहत देने में अपना योगदान दिया।
साल के दौरान, हमने समाज के शोषित वर्ग के लोगों के लिए और सेवा परियोजनाओं/कार्यक्रमों का आयोजन किया, जैसेः महिला सम्मान कार्यक्रम, प्राईमरी स्कूल कमता ग्राम में पोलियो एनआईडी शिविर, शिशु मृत्यु, साक्षरता, स्कालरशिप, अन्तर-शहरीय मीटिंग, रोटरी फाउंडेशन को चन्दा, इंटरेक्ट क्लब, जीएसई व पोलिया टीम यात्रा, साफ पानी परियोजना, पर्यावरण परियोजना, रोटरी सर्विस सप्ताह,आदि। साक्षरता कार्यक्रम जिसका लाभ लगभग 200 छात्र उठा रहे हैं, इस सुविधा ने क्रान्ती विद्या मन्दिर, बंगला बाजार जो अति-गरीबों के लिए स्कूल है, से जुड़े हुये लोगों को सहयोग दिया है।
मंडलाध्यक्ष वेद प्रकाश ने रोटैरियन प्रमिल द्विवेदी को सराहा और उन्हे खासतौर पर शिशु स्वास्थ्य और स्कूल कार्यक्रम में सहयोग का विश्वास दिलाया। क्लब के अध्यक्ष रोटैरियन प्रमिल द्विवेदी ने अपने कार्यकाल के दौरान सामाजिक सेवा के क्षेत्र में और अधिक कार्य योजनाओं के बारे में बताया। उन्होने आगे कहा कि जो हुआ है उसे करने की रोटेरियनस की लगन रोटरी क्लब कि प्रमाणिक छाप है। क्लब स्तर पर हम स्कूल में किताबें पंहुचायेंगे, विकलांग व्यक्ति की मदद करेंगे, और नौकरी कार्यक्रम में स्वेच्छा से सहयोग करेंगे। सहयोगी क्लब के कार्यालय कर्मी, पूर्व जिला गर्वनर, और अन्य रोटेरियन दोस्त कार्यक्रम में मौजूद थे। समारोह के बाद रात्रि-भोज का आयोजन किया गया।
उत्तर प्रदेश
आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।
विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
-
लाइफ स्टाइल12 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल19 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश14 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद19 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा