Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हादसा, ट्रेनी आईएएस की मौत

Published

on

Loading

पत्नी, मां गंभीर रूप से घायल, 12 दिसम्बर को हुई थी शादी

इटावा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक सडक़ हादसे में ट्रेनी आईएएस की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में आईएएस की मां, पत्नी और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है। ट्रेनी आईएएस की हाल ही में 12 दिसम्बर को शादी हुई थी।

हादसा शनिवार को थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत कुदरैल गांव के पास कार के एक साइड के दो टायर फटने से हुआ। टायर फटते ही कार पलट गई, जिससे सवार ट्रेनी आईएएस दीपल कुमार सक्सेना की मौके पर ही मौत हो गई। वह लखनऊ के साउथ सिटी कॉलोनी में रहते थे। वह मां रश्मि देवी, पत्नी साक्षी और ड्राइवर संदीप कुमार के साथ लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे।

कार जैसे ही कुदरैल गांव के पास पहुंची वैसे ही अचानक उनकी कार के एक साइड के दोनों टायर फट गए। इस पर उनकी गाड़ी पलट गई। कार को पलटता देख दीपल ने खिडक़ी से उतरकर अपनी जान बचानी चाही तो उनका सिर दब गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनकी कार चार बार पलटी जिसमें पत्नी साक्षी व मां रश्मि सहित चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

मई में होनी थी ज्वाइनिंग
सूचना मिलने पर दीपल के पिता चंद्रप्रकाश सक्सेना अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में आईएएस की ट्रेनिंग कर रहा था उसका चयन वर्ष 2015 में हुआ था उसकी मई में मंत्रालय में ज्वाइनिंग होने वाली थी। उन्होंने बताया कि दीपल की शादी 12 दिसंबर 2017 में हुई थी। उसकी पत्नी के हाथ की मेंहदी भी नहीं छूटी थी कि यह दर्दनाक हादसा हो गया।

दीपल अपने परिवार के साथ दिल्ली में एक फ्लैट में शिफ्ट होने के लिए जा रहे थे। कार में घर का सारा सामान रखा हुआ था। वह शादी करने के लिए ही लखनऊ आए थे।

सूचना मिलने पर एक्सप्रेस-वे पर पेट्रोलिंग कर रहे भूतपूर्व सैनिक ज्ञान सिंह, महावीर सिंह, मुनीष कुमार, रमेश चंद्र घटना स्थल पर पहुंचे और एंबुलेंस बुलाकर घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा।

Continue Reading

प्रादेशिक

एक और बड़े प्लेटफॉर्म पर नजर आएगा ‘आज की खबर’, डिश टीवी के OTT प्लेटफॉर्म watcho ने दिया स्थान

Published

on

Loading

लखनऊ। एक दशक पहले एक विचार था जो अब विस्तार लेते एक मुकाम पर पहुंच गया है…बात चल रही है आज की खबर न्यूज चैनल की जो अब एक और बड़े प्लेटफार्म नजर आने वाला है..

पत्रकरिता जगत में जाना माना नाम आज की खबर न्यूज चैनल पहले टाटा प्ले और जिओ के ओटीटी प्लेटफार्म के बाद डिश टीवी के OTT प्लेटफॉर्म watcho पर भी नजर आएगा…डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले आज की खबर चैनल को डिश टीवी के OTT प्लेटफॉर्म watcho ने स्थान दिया है…

इसके बाद अब जल्द ही दर्शक इस प्लेटफार्म पर भी अपने पसंदीदा आज की खबर चैनल को देख सकेंगे…ये चैलन पिछले 14 सालों से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत और है…और सबसे सटीक खबरों से लेकर शासन सत्ता और जनता के सरोकार से जुड़ी खबरों को प्रमुखता देता आया है।

Continue Reading

Trending