नेशनल
लखनऊ में फूंका गया अमेरिका-इजराइल का पुतला
लखनऊ, 24 दिसम्बर (आईएएनएस/आईपीएन)। जेरूसलम को इजराइल की राजधानी घोषित करने के विरोध में राष्ट्रीय भागीदारी आंदोलन और उसके सहयोगी संगठनों ने रविवार को लखनऊ में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का विरोध करते हुए अमेरिका-इजराइल का पुतला फूंका।
इस दौरान अमेरिका-इजराइल मुदार्बाद के नारे लगाए गए। लखनऊ के दारूल शफा गेट पर आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय भागीदारी आन्दोलन के राष्ट्रीय संयोजक पीसी कुरील ने किया।
इस अवसर पर कुरील ने ट्रम्प के इस बयान की निन्दा करते हुए कहा कि ट्रम्प ने जेरूसलम को इजराइल की राजधानी घोषित कर दिया और अपना दूतावास जेरूसलम ले जाने का ऐलान कर दिया, पूरी दुनिया के लोग यह जानना चाहते हैं कि ट्रम्प ने किस हैसियत से यह फरमान सुनाया है। जबकि न तो अमेरिका का कोई हक है और न ही इजराइल का ही हक बनता है।
इसी क्रम में हाजी फहीम सिद्दीकी और मुहम्मद आफाक ने कहा कि अमेरिका ने अपनी अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए इजराइल के दबाव में आकर इस प्रकार का एलान किया है। हालांकि 1995 में अमेरिका यह तय कर चुका था कि जेरूसलम को इजराइल की राजधानी बनाना है। परन्तु पूर्व राष्ट्रपति ओबामा, जार्जबुश, क्लिन्टन हिम्मत नहीं जुटा पाए थे।
नेशनल
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
नई दिल्ली । लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, मीडिया में चल रही खबरों का संज्ञान लेते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन, आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है क्योंकि उसे लॉरेंश बिश्नोई गैंग से खतरे की बात सामने आई है. तिहाड़ जेल के अंदर जेल नंबर 4 में आफताब पूनावाला को रखा गया है. आफताब, श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड का आरोपी है. दिल्ली के छतरपुर इलाके में आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शरीर को कई टुकड़ों में बांट दिया था.
तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन प्रशासन ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है.
क्या है मामला ?
पुलिस की जांच में सामने आया था कि 18 मई 2022 की शाम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच श्रद्धा विकास वॉल्कर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी आफताब और पीड़िता के बीच रिलेशनशिप की टाइम लाइन अहम रही. मई 2019 से मार्च 2022 के दौरान मुंबई में आरोपी और पीड़िता की मुलाकात हुई और प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे और खुद को शादीशुदा जोड़े के तौर पर दिखाते थे. उन्होंने 3 जगहों पर एक के बाद एक किराए का मकान लिया था, जहां वे रहते थे. दोनों 2 जगहों पर साथ काम कर चुके थे.
-
नेशनल15 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य3 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल16 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल14 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश11 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
खेल-कूद3 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
पंजाब2 days ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया