Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

लाइट इंडिया और ईबीटीआई की प्रदर्शनी 11 अक्टूबर से

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)| लाइट इंडिया और इलेक्ट्रिकल बिल्डिंग टेक्नोलॉजी इंडिया (ईबीटीआई) यहां प्रगति मैदान में 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में लाइट और बिल्डिंग ऑटोमेशन सेक्टर में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से संबंधित नई खोज का प्रदर्शन करेंगे। इस संयुक्त प्रदर्शनी में दोनों ही उद्योगों के साझीदारों के लिए एक ही स्थान पर कारोबार और नेटवकिर्ंग के लिए मंच उपलब्ध होगा। कार्यक्रम में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु के मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने की उम्मीद है।

लाइट इंडिया ट्रेड शो की थीम ‘इंटेलिजेंट लाइटिंग टेक्नोलॉजी और उसके उपयोग’ है। इसमें विशिष्ट रूप से भारत के लाइटिंग इंडस्ट्री में इस अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर ध्यान केंद्रित किया जाना है। भारत की लाइटिंग इंडस्ट्री करीब 2.99 अरब अमेरिकी डॉलर की है और साल 2017 में इसमें 5 फीसदी की औसत वृद्धि देखी गई है। भारतीय लाइटिंग इंडस्ट्री में स्ट्रीट लाइट, एलईडी ट्यूब और एलईडी लैंप्स के अनुमानित कारोबार में लगातार वृद्धि हो रही है।

दुनिया के बड़ी लाइटिंग बाजारों में से एक होने के नाते भारत अंतर्राष्ट्रीय निमार्ताओं को अपने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में निवेश के लिए आकर्षित कर रहा है। इस कारोबारी मेले के अगले चरण में, भारत, चीन, हांगकांग और यूएई की कंपनियों की मेजबानी की जाएगी, जो भारत में लाइटिंग और बिल्डिंग ऑटोमेशन सेक्टर के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी आधुनिक और आकर्षक लाइटिंग उत्पाद पेश करेगी।

इस तीन दिवसीय मेले में आर्किटेक्ट/इंटीरियर डिजाइनर व बिल्डिंग और निर्माण उद्योग से जुड़ी बड़ी कंपनियों, ऊर्जा सेवा, होटल उद्योग और सरकारी एवं सार्वजनिक उपयोग से जुड़े प्रतिनिधि आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

 

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending