IANS News
लालू के जन्मदिन पर राबड़ी ने काटा 71 पाउंड का केक, नीतीश ने दी बधाई
पटना, 11 जून (आईएएनएस)| राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद सोमवार को अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्हें बधाई और शुभकामना देने के लिए राजद नेताओं व समर्थकों का उनके पटना आवास पर तांता लगा हुआ है। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने दोनों बेटों तेजस्वी और तेजप्रताप के साथ 71 पाउंड का केक काटा, जो राजद कार्यकर्ताओं द्वारा इस खास मौके के लिए तैयार कराया गया था। वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी लालू के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी।
नीतीश ने लालू के जन्मदिन पर उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने एक ट्वीट किया, लालू जी को जन्मदिन पर बधाई। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं।
इधर, लालू प्रसाद के जन्मदिन पर तेजस्वी और तेजप्रताप ही नहीं, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे भी साथ दिखे। इस मौके पर राबड़ी यह संदेश देने की भरसक कोशिश करते नजर आईं कि राजद में कहीं कोई मतभेद नहीं है।
लालू के जन्मदिन पर राबड़ी ने 71 पाउंड का केक काटा और अपने बेटों और कार्यकर्ताओं को अपने हाथों से खिलाया।
केक काटने के बाद तेजस्वी ने कहा, हमने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। हमें न्यायपालिका पर भरोसा है। उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। अगले कुछ दिनों में उनका एक बड़ा ऑपरेशन होने वाला है और हम उसे लेकर चिंतित है।
तेजप्रताप को लेकर उन्होंने कहा, हम दोनों एक साथ हैं और हमेशा रहेंगे। हमारे विरोधी बेवजह ऐसी बातें फैला रहे हैं कि हमारे बीच दरार है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है।
तेजप्रताप ने भी राजद में किसी भी मतभेद से इनकार करते हुए कहा, राजद में सबकुछ ठीक है। गड़बड़ तो भाजपा में है। भाजपा के कई बड़े नेता हमारे संपर्क में हैं।
राबड़ी ने राजद को एक परिवार बताते हुए कहा कि कहीं कोई मनमुटाव नहीं है।
इस समारोह का आयोजन पांच देशरत्न मार्ग स्थित तेजस्वी के आवास में किया गया।
लालू के जन्मदिन पर राजधानी पटना की सड़कें लालू को बधाई और शुभकामना देने वाले संदेश लिखे बैनर-पोस्टर से पटी नजर आईं।
पूर्व मुख्यमंत्री लालू के जन्मदिन पर राजद कार्यकर्ताओं में उल्लास और उमंग देखा जा रहा है। राजद कार्यकर्ता और अन्य पार्टियों के नेता सुबह से ही लालू के 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर पहुंचकर परिवार वालों को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी लालू आवास पहुंचे और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और उनकी लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना की।
उल्लेखनीय है कि लालू के जन्मदिन के एक दिन पहले रविवार को राजद कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
गौरतलब है कि चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू इन दिनों रांची उच्च न्यायालय द्वारा औपबंधिक जमानत पर हैं। अदालत ने उन्हें बीमारी के इलाज के लिए औपबंधिक जमानत दी है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल9 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल9 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल7 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
पंजाब1 day ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
उत्तर प्रदेश5 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी