Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

लीबिया से 87 और नर्से स्वदेश लौटेंगी

Published

on

Loading

तिरुवनंतपुरम| लीबिया में काम कर रहीं 87 भारतीय नर्सो का समूह स्वेदश वापसी के लिए तैयार है। एक अधिकारी ने यहां जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि शेष 600 नर्सो ने अब तक स्वदेश लौटने की इच्छा जाहिर नहीं की है। केरल में प्रवासी कल्याण के लिए काम करने वाली संस्था रूट्स-नोरका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी. सुदीप ने बताया कि 12 नर्सो का समूह ट्यूनीशिया पहुंच चुका है और 22 और नर्से बुधवार सुबह वहां पहुंच जाएंगी, जबकि 53 नर्सो का एक और समूह आने वाले दिनों में ट्यूनीशिया के लिए रवाना होगा।

सुदीप ने बताया, “हमने लीबिया में काम कर रही केरल की 87 नर्सो के नामों की सूची केंद्र सरकार को भेजी है, ताकि वे नर्सो की स्वदेश वापसी में मदद करें। शेष 600 नर्सो में से 99 फीसदी केरल से हैं, लेकिन उन्होंने स्वदेश वापसी की इच्छा जाहिर नहीं की है।” उन्होंने कहा कि राज्य के अधिकारी लीबिया में भारतीय अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। स्वदेश वापसी के क्रम में नर्सो को पहले बेनगाजी से लिबेराक हवाईअड्डे तक पहुंचने के लिए 300 किलोमीटर सड़क यात्रा करनी होगी, जहां से उन्हें विमान में ट्यूनीशिया भेजा जाएगा।

सुदीप ने बताया, “34 नर्से ट्यूनीशिया से दुबई के लिए कल उड़ान भर सकती हैं और वहां से वह कोच्चि पहुंचेंगी।” पिछले कुछ महीनों में लीबिया में काम कर रही कई भारतीय नर्सो को विदेश मंत्रालय की मदद से स्वदेश वापस लाया गया है। इन नर्सो ने केरल सरकार के समक्ष घर लौटने की इच्छा जाहिर की थी।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending