प्रादेशिक
लेडीज टॉयलेट में महिलाओं की अश्लील वीडियो बना रहा था ये युवक, हुआ गिरफ्तार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवक ने बेहद शर्मनाक काम करते हुए लेडीज टॉयलेट में मोबाइल से वीडियो बनाकर सनसनी फैला दी। हालांकि युवक की इस गंदी हरकत के बाद वह सुरक्षाकर्मियों के हत्थे चढ़ गया। पूरा मामला लखनऊ के विभूति खंड स्थित सिनेपोलिस मॉल का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए युवक का नाम मनीष बताया जा रहा जो कि मूलरूप से नोएडा का रहने वाला है।
एसओ सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि महिला ने इसकी शिकायत दर्ज करायी थी जिसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। एसओ के अनुसार तीन नवम्बर को मनीष सिनेपोलिस मॉल घूमने गया था। मॉल में घुमने के बाद वह तीसरी मंजिल पर स्थित लेडीज टॉयलेट में जाकर छिप गया।
जब युवती आई तो वह उसका मोबाइल के सहारे उसका वीडियो बनाने लगा। युवती को जब पता चला कि उसने तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद युवक वहां से भागा और युवती ने मनीष का पीछा किया लेकिन वहां से वह भागने में कामयाब रहा। इसके बाद युवती ने मॉल प्रबंधन को इस पूरी घटना की जानकारी दी।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में देखा गया कि मनीष टॉयलेट में घुसते और वहां से भागते हुए साफ नजर आ रहा है। एसओ ने आगे बताया कि बुधवार दोपहर मनीष दोबारा से सिनेपोलिस मॉल में घुमने पहुंचा लेकिन गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे पहचान लिया और दबोच लिया।
पकड़े गए युवक ने पुलिस में अपना बयान दिया है कि गलती से मॉल के लेडीज टॉयलेट में घुस गया था। मोबाइल पर बात करने में उसका ध्यान नहीं रहा और लेडीज टॉयलेट में घुस गया। उसने मोबाइल से किसी भी तरह का वीडियो न बनाने की बात कही। हालांकि पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।
उत्तर प्रदेश
हरदोई में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम-ऑटो की टक्कर में 10 की मौत
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। यहां के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में कटरा बिल्हौर-हाईवे पर डीसीएम और ऑटो की आमने-सामने से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।
हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और उनके परिजनों को सूचित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ऑटो और डीसीएम की तेज रफ्तार बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने कहा कि मृतकों के परिवारों को जल्द ही उचित सहायता प्रदान की जाएगी और हादसे की विस्तृत जांच की जाएगी।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी ने हरदोई में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के लिए भी निर्देश दिए हैं।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म1 day ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद1 day ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म8 hours ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद1 day ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद1 day ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल