Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

लेडी दबंग IPS चारू के नाम से कापतें है रोमियो, जाने क्या है खासियत

Published

on

Loading

प्रदेश ही नहीं देश भर में आज महिलाओं का दबदबा है चाहे वह अंतरिक्ष में हो जमीन पर हर जगह महिलाओं का जलवा कायम है। महिलाओं को चूल्हे-चौके तक सीमित रखने वाले लोग आज महिलाओं को बुलंदियों तक पहुचाने का स्वप्न देखने लगे है।

समाज में महिलाओं के प्रति महिलाओं को लेकर सोच काफ़ी बदली है। ऐसे में आज हम आपको उस लेडी दबंग की कहानी बताने जा रहे है। जिसने आज तक डर को डराया और डटकर हर बुरे से आचे हालातों का सामना किया।  IPS चारू निगम वो नाम जिन्होंने बड़े-बड़े मजनुओं को धूल चटा दी। रोडसाइड रोमियो तो उनके नाम से कापते है।

चारू निगम 2014 बैच की IPS ऑफिसर हैं। चारू निगम का जन्म आगरा जिले में हुआ था । उन्होंने  इंजीनयरिंग की पढ़ाई की है।  इस समय वह गोरखपुर में बतौर एसपी हैं।उन्होंने गोरखपुर में मजनूओं के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाया। एंटी रोमियो स्क्वायड की हेड होते हुए उन्होने मजनूओं को सबक सिखाया।

बता दें, कि IPS चारु निगम के काम करने का स्टाइल सबसे अलग है। एंटी रोमियो सेल की हेड रहते हुए चारु ने 50 लड़कों को पकड़ा था। जिनपर कार्रवाई करने के बजाय काउंसलिंग करके घर जाने दिया। जिसकी वहज से युवाओं के लिए वे प्रेरणा स्रोत बन गई थी।

चारू निगम मुश्किलों को हराकर आईपीएस बनीं हैं। पिता व भाईयों की तरह चारु ने भी IIT की परीक्षा पास की नंबर कम होने की वजह से उन्हें दाखिला नहीं मिल पाया। पिता के समझाने पर उन्होने सिविल परीक्षा की तैयारी शुरु की लेकिन इसी दौरान 2011 में उनके पिता की मौत हो गई।

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending