प्रादेशिक
लॉ एंड ऑर्डर के सवाल पर सीएम योगी ने किया काउंटर अटैक
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की विधानसभा में मंगलवार को विपक्ष द्वारा उठाए गए कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वहीं कहा, जो सत्ता में रहते हुए समाजवादी पार्टी कहती थी। योगी ने कहा, ‘हर व्यक्ति जानता है कि अपराध कौन करवा रहा है।’
योगी ने कहा, “अभी सरकार को बने दो महीने भी नहीं हुए हैं। मैं भरोसा दिलाता हूं कि प्रदेश में कानून का राज होगा। किसी भी व्यक्ति को राजनीतिक संरक्षण में अपराध करने की कतई छूट नहीं दी जाएगी।”
विपक्ष द्वारा कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाने पर जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, “अपराधी के साथ अपराधी जैसा व्यवहार किया जाएगा। राजनैतिक कारणों से आप चाहे स्वीकार न करें, लेकिन आप लोगों के परिवार को खुद महसूस हो रहा होगा कि कानून-व्यवस्था बेहतर हुई है।”
नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी द्वारा प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर बार-बार सवाल खड़ा किए जाने पर मुख्यमंत्री ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए कहा, “आपको जवाहरबाग कांड भी स्मरण रखना चाहिए। आप बेवजह बार-बार कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठा रहे हैं।”
सहारनपुर की घटना को दुखद बताते हुए योगी ने कहा, “पुलिस प्रशासन ने कुछ स्थानीय दलों को चिह्न्ति किया है। सहारनपुर कांड में एक दल के पूर्व नेता का नाम आया है। पुलिस जांच कर रही है और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
इस पर बसपा के नेता लालजी वर्मा ने कहा कि घर पर मौजूद होने के बावजूद पूर्व विधायक का नाम बेवजह शामिल किया गया है।
विपक्ष द्वारा जोर-शोर से उठाए गए मथुरा डकैती के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा, “सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है। कानून-व्यवस्था पर सरकार का नजरिया स्पष्ट रहा है। मैंने आज (मंगलवार) सुबह ही डीजीपी को तलब कर कहा है कि अपराध पर सरकार का रवैया जीरो टॉलरेंस का रहेगा। अपराधी के साथ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। जाति-धर्म के आधार पर कोई भेद नहीं किया जाएगा।”
उन्होंने बताया, “डीजीपी कल (बुधवार) मथुरा जा रहे हैं। मैंने समय सीमा तय की है और अपराधियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।”
मुख्यमंत्री योगी के कानून-व्यवस्था पर बोलने से पहले नेता प्रतिपक्ष चौधरी, बसपा के नेता लालजी वर्मा और कांग्रेस के नेता अजय कुमार ने प्रदेश में बढ़ते अपराध का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया।
उत्तर प्रदेश
महाकुंभ में हर आपात स्थिति से निपटने की तैयारी
प्रयागराज | महाकुंभ 2025 के वृहद आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार हर आपात स्थिति से निपटने की तैयारी कर रही है। दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम में परिंदा भी पर न मार सके, इसके लिहाज से स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कई टीमें मिलकर काम कर रही हैं। महाकुंभ से पहले केमिकल, बायलॉजिकल, रेडिएशनल और न्यूक्लियर प्रॉब्लम से निपटने के लिए भी टीम को तैयार कर लिए जाने की योजना है। इसके लिए बाकायदा कर्मचारियों को हर आपदा से निपटने की विधिवत ट्रेनिंग दी जाएगी। यही नहीं योगी सरकार के निर्देश पर श्रद्धालुओं के मेडिकल टेस्ट के लिए भी प्रयागराज के अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अपग्रेड करने में लगे हैं।
श्रद्धालुओं के मेडिकल टेस्ट की भी व्यवस्था
संयुक्त निदेशक (चिकित्सा स्वास्थ्य) प्रयागराज वीके मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुंभ के दौरान स्वास्थ्य विभाग सभी इंतजाम पुख्ता करने में जुटा है। इसके तहत कर्मचारियों को महाकुंभ में हर आपात स्थिति से निपटने की ट्रेनिंग दी जाएगी। महाकुंभ में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के मेडिकल टेस्ट के लिए टीबी सप्रू और स्वरूपरानी अस्पताल को तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ स्वास्थ्य कर्मियों के मिलकर काम करने की योजना बनाई गई है। सनातन धर्म के सबसे बड़े आयोजन के दौरान हर एक श्रद्धालु को केमिकल, बायलॉजिकल, रेडिएशनल और न्यूक्लियर संबंधी हर प्रॉब्लम से सुरक्षित रखने के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
अनुभवी चिकित्सकों की ही तैनाती
महाकुंभ के दौरान देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की देखरेख के लिए 291 एमबीबीएस व स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती रहेगी। इसके अलावा 90 आयुर्वेदिक और यूनानी विशेषज्ञ भी इस अभियान में सहयोग के लिए मौजूद रहेंगे। साथ ही 182 स्टॉफ नर्स इन चिकित्सकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जरूरतमंदों के स्वास्थ्य की देखभाल करेंगी। इस प्रक्रिया में ज्यादातर अनुभवी चिकित्सकों को ही महाकुंभ के दौरान तैनाती दी जा रही है।
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
खेल-कूद3 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
नेशनल3 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी