Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

लोकसभा की कार्यवाही फिर बाधित

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 16 मार्च (आईएएनएस)| संसद के निचले सदन लोकसभा में शुक्रवार को विभिन्न विपक्षी दलों के सांसदों द्वारा हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही एक बार फिर बाधित हुई।

विपक्षी सांसद हाथों में प्लेकार्ड लेकर लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगे।

जैसे ही सुबह सदन की कार्यवाही शुरू हुई, नवनिर्वाचित सदस्यों राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सरफराज आलम (अररिया), समाजवादी पार्टी के नागेंद्र पटेल (फूलपुर) और प्रवीण निषाद (गोरखपुर) ने सांसद पद की शपथ ली। इस दौरान विपक्षी खेमे के सदस्यों ने मेजें थपथपाकर उनका स्वागत किया।

इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने तीन पूर्व सांसदों, भौतिक विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग और छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए नौ जवानों के नाम शोक संदेश पढ़ा।

लोकसभा अध्यक्ष द्वारा शोक संदेश पढ़ने के बाद विपक्षी दलों के सांसद एक बार फिर नारेबाजी करने लगे।

कांग्रेस, तृणमूल और वामपंथी पार्टियों सहित अन्य विपक्षी दलों ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले को लेकर नारेबाजी की। इसके आलावा आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा दिए जाने और कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड पर भी हंगामा हुआ।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending