Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

लोकसभा चुनाव से पहले योगी के मंत्री ने दिया भाजपा को झटका, मैदान में उतारे 25 उम्मीदवार

Published

on

Loading

लखनऊ। योगी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ 25 उम्मीदवार उतारने का एलान कर दिया है। मंगलवार को उन्होंने एनडीए की लाइन से हटकर 25 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी।

राजभर ने जिन 25 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया है उनमें बनारस, लखनऊ और गोरखपुर की सीट भी शामिल है। आपको बता दें कि राजभर के एलान से पहले बीजेपी ने उनके लिए एक सीट छोड़ने का ऑफर दिया था और कहा था कि  मंत्री पद छोड़ कर वे खुद चुनाव लड़ें।

लेकिन राजभर इस बात से सहमत नहीं हुए। दरअसल, राजभर अपने बेटे के लिए अपनी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के सिंबल पर उम्मीदवारी चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

नाराज राजभर को मनाने के लिए बीजेपी ने पूरी कोशिश की। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के साथ बैठक भी हुई लेकिन नाकाम रही। अंत में राजभर ने बीजेपी को चुनौती देते हुए अपने 25 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया।

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending