नेशनल
लोकसभा में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग संबंधित विधेयक पेश
नई दिल्ली, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)| स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की स्थापना के लिए शुक्रवार को एक विधेयक पेश किया। यह आयोग भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) की जगह लेगा। यह विधेयक चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा व्यवसाय व चिकित्सा संस्थानों से संबंधित सभी पहलुओं के नियमन व विकास के लिए एक राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की स्थापना और आयोग को सलाह व सिफारिश देने के लिए एक चिकित्सा सलाहकार परिषद के गठन का रास्ता साफ करेगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने जैसे ही विधेयक पेश किया, विपक्षी सदस्यों ने कहा कि विधेयक को स्थायी समिति के पास भेजा जाना चाहिए।
हालांकि, नड्डा ने कहा कि विधेयक को संसदीय समिति के सुझावों के आधार पर तैयार किया गया है, जिसके बाद इसे पेश किया गया है।
विधेयक के जरिए चार स्वायत्त बोर्डो के गठन का भी रास्ता साफ होगा।
स्नातक चिकित्सा शिक्षा मंडल स्नातक स्तर की चिकित्सा शिक्षा का नियमन करेगा।
परास्नातक चिकित्सा शिक्षा मंडल परास्नातक स्तर की पर चिकित्सा शिक्षा का नियमन करेगा। चिकित्सा आकलन एवं मूल्यांकन मंडल चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण करेगा, उनका आंकलन करेगा व उनका मूल्यांकन करेगा।
इसके अलावा, आचार एवं चिकित्सा पंजीकरण मंडल चिकित्सकों व चिकित्सा पेशेवरों में पेशेवर आचरण का नियमन करेगा और चिकित्सा आचार को बढ़ावा देगा।
यह सभी लाइसेंस धारी चिकित्सकों व आयुष चिकित्सकों का अलग-अलग राष्ट्रीय रजिस्टर तैयार करेगा।
आयोग देश में और देश के बाहर के चिकित्सा संस्थानों व विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदान की गई चिकित्सा योग्यता तथा भारत में वैधानिक व अन्य संस्थाओं द्वारा प्रदान की गई योग्यता को मान्यता प्रदान करेगा।
आयोग स्नातक चिकित्सा शिक्षा में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय योग्यता-सह-प्रवेश परीक्षा तथा स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा में दाखिले के लिए राष्ट्रीय अनुज्ञाप्राप्त परीक्षा का आयोजन करेगा।
नेशनल
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी-आरएसएस को बताया जहरीला सांप, कहा- इसे मार देना चाहिए
सांगली। एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी-आरएसएस को लेकर विवादित बयान दिया है। इतना ही हीं खड़गे ने पीएम मोदी के लिए भी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को महाराष्ट्र के सांगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तुलना जहर से कर दी और कहा कि ऐसे जहरीले सांप को मार देना चाहिए। इतना ही खड़गे ने BJP-RSS को भारत में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक बताया है। खड़गे ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार समाप्त होने से ठीक एक दिन पहले जनसभा में खड़गे ने ऐसी बात कही।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर देश में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक कोई है तो वह BJP-RSS है। यह दोनों जहर की तरह हैं। जैसे सांप अगर किसे व्यक्ति को काट लेता है तो वह मर जाता है। ऐसे में जहरीले सांप को मार देना चाहिए। वहीं, PM मोदी पर निशाना साधते हुए खड़गे ने कहा कि महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव है, यह देश के प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव नहीं, मगर मोदी की सत्ता की भूख अभी शांत नहीं हुई है। अब कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर राजनीति संग्राम खड़ा हो गया है।
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
मनोरंजन2 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
प्रादेशिक2 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
प्रादेशिक2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
ऑफ़बीट2 days ago
पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान