खेल-कूद
लोकेश राहुल के लिए किसी बुरे सपने सरीखा रहा मेलबर्न टेस्ट
मेलबर्न| कर्नाटक के बल्लेबाज लोकेश राहुल के लिए मेलबर्न टेस्ट किसी बुरे सपने सरीखा रहा। इस टेस्ट में राहुल की भूमिका अब समाप्त हो चुकी है और साथ ही उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर पर एक तरह का विराम लग गया है। राहुल ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर टेस्ट टीम में जगह बनाई थी लेकिन वह इस मौके को भुना नहीं सके जबकि किस्मत ने उनके सामने खुद को साबित करने को दो बेहतीन मौके दिए।
इस 22 साल के बल्लेबाज ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर मध्य क्षेत्र के खिलाफ दिलीप ट्रॉफी फाइनल में दोनों पारियों में शतक (185, 130) लगाया था और आस्ट्रेलिया दौरे के लिए अपना दावा ठोका था।
चयनकर्ताओं ने उनकी काबिलियत पर भरोसा करते हुए उन्हें मौजूदा दौरे के लिए चुना लेकिन राहुल चुनौतीपूर्ण माने जाने वाले टेस्ट क्रिकेट में अपनी काबिलियत को साबित नहीं कर सके।
एडिलेड और ब्रिस्बेन टेस्ट में राहुल को मौका नहीं मिल सका लेकिन दोनों टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा की खराब बल्लेबाजी ने उनके लिए रास्ता खोला और मेलबर्न में कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने उन्हें टेस्ट कैप पहनाया।
मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में राहुल को स्वाभाव के अनुरूप पारी की शुरूआत का मौका नहीं मिला लेकिन वह ऐसा वक्त पर मैदान में पहुंचे थे, जब भारत को 409 रनों पर चार विकेट गंवा चुका था और उन्हें बस विकेट पर रहते हुए टीम को मजबूती देनी थी।
राहुल के विकेट पर आने से पहले अजिंक्य रहाणे शतक लगाकर लौटे थे। हालात भारत के पक्ष में थे। राहुल पर कोई दबाव नहीं था लेकिन उन्होंने नेथन लॉयन के ओवर में ऐसी गलती की, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की होगी।
राहुल ने लॉयन की एक ऊंची उठती गेंद को स्वीप करने का जोखिम लिया, जिस पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर लपके गए। वह सिर्फ तीन रन बना सके।
पहली पारी की निराशा से राहुल निश्चित तौर पर उबरे नहीं होंगे। वह अपने खेल को नए स्तर तक लाने का मन बना चुके होंगे। इसी क्रम में किस्मत ने उन्हें दूसरी पारी में बहुत बड़ा मौका दिया।
राहुल का क्रम छठा तय किया गया था लेकिन कप्तान ने शिखर धवन (0) का विकेट गिरने के बाद राहुल को पारी को सम्भालने के लिए क्रम से ऊपर विकेट पर भेजा।
तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है लेकिन इस क्रम के साथ महान जिम्मेदारी जुड़ी होती है। राहुल से उम्मीद थी कि वह विकेट पर रहते हुए भारत को ड्रॉ की ओर ले जाएं क्योंकि लक्ष्य बहुत कठिन था और उसे पाना मुश्किल था।
राहुल ने एक बार फिर निराश किया और सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस बार वह मिशेल जानसन की ऊंची और ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर बल्ला लगा बैठे। यह बिल्कुल गैरजरूरी स्ट्रोक था। राहुल की इसकी कीमत अपने विकेट के तौर पर चुकानी पड़ी।
निश्चित तौर पर राहुल ने अपने सामने आए दो महान मौकों को गंवा दिया। अब उनके सामने दूसरा मौका कब आएगा, कहना मुश्किल है।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख