नेशनल
वंडरशेफ ने खोला भारत में छठा ब्रांड स्टोर
पुणे, 2 अगस्त (आईएएनएस)| नॉन-स्टिक कुकवेयर व हेल्दी एप्लायंसेज क्षेत्र की कंपनी वंडरशेफ ने पुणे स्थित फीनिक्स मार्केटसिटी में अपना छठा स्टोर खोला है। भारत के जाने-माने शेफ संजीव कपूर और वंडरशेफ के प्रबंध निदेशक रवि सक्सेना ने इस स्टोर का विधिवत उद्घाटन किया।
इस मौके की विशिष्टता रही कि उद्घाटन समारोह के दौरान एक सप्ताह से जारी खान-पान प्रतियोगिता से चुने गए 24 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रख्यात शेफ संजीव कपूर के लिए स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए।
इस विशिष्ट तरह की प्रतियोगिता का उद्देश्य ‘इनोवेटिव एवं हेल्दी फूड’ की थीम पर लाइव कुकिंग द्वारा अपना कला-कौशल प्रदर्शित करना था। इसके माध्यम से संजीव कपूर, रवि सक्सेना, पल्लवी सक्सेना व मुक्ति ने उत्साहित प्रतियोगियों के बीच सुमना चौधरी, नमिता कृष्णन अयर व रविना मोलानी के रूप में सर्वश्रेष्ठ वंडरशेफ की खोज की।
इस रविवार को हुए उद्घाटन के मौके पर चेफ संजीव कपूर ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि इन सभी प्रतियोगियों का उत्साह जबरदस्त था। इनके द्वारा तैयार व्यंजनों से मैं बेहद प्रभावित हुआ हूं। उन्होंने कहा कि वंडरशेफ महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि उन्हें पाक कला में सक्षम किया जा सके।
इस दौरान रवि सक्सेना ने कहा कि वंडरशेफ ने नॉन-स्टिक कुकवेयर व हेल्दी एप्लायंसेज क्षेत्र में एक विश्वसनीय स्थान कायम किया है। हमारा उद्देश्य उपभोक्ताओं के विश्वास को सुढ़ करते हुए वॉंडरशेफ को सर्वश्रेष्ठ तीन ब्रांड्स की सूची में लोकप्रिय करना है जिसके लिए अगले तीन वर्षों में हम लगातार अपनी पहचान और उपस्थिति दर्ज कराने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
नेशनल
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
नई दिल्ली । लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, मीडिया में चल रही खबरों का संज्ञान लेते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन, आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है क्योंकि उसे लॉरेंश बिश्नोई गैंग से खतरे की बात सामने आई है. तिहाड़ जेल के अंदर जेल नंबर 4 में आफताब पूनावाला को रखा गया है. आफताब, श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड का आरोपी है. दिल्ली के छतरपुर इलाके में आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शरीर को कई टुकड़ों में बांट दिया था.
तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन प्रशासन ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है.
क्या है मामला ?
पुलिस की जांच में सामने आया था कि 18 मई 2022 की शाम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच श्रद्धा विकास वॉल्कर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी आफताब और पीड़िता के बीच रिलेशनशिप की टाइम लाइन अहम रही. मई 2019 से मार्च 2022 के दौरान मुंबई में आरोपी और पीड़िता की मुलाकात हुई और प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे और खुद को शादीशुदा जोड़े के तौर पर दिखाते थे. उन्होंने 3 जगहों पर एक के बाद एक किराए का मकान लिया था, जहां वे रहते थे. दोनों 2 जगहों पर साथ काम कर चुके थे.
-
नेशनल13 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य3 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल14 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद3 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल12 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश9 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
पंजाब2 days ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया