मुख्य समाचार
वक्फ बोर्ड कर रहा माफियाओं की सरपरस्ती : मौलाना कल्बे जव्वाद
लखनऊ। शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद ने जमीनी रंजिश में की गई स्कूल प्रिंसिपल की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड माफियाओं की सरपरस्ती कर रहा है। अगर वक्फ बोर्ड ने पहले ही अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई की होती और माफियाओं पर शिकंजा कसा होता और सख्ती की होती तो आज यह नौबत न आती।
मौलाना सैयद कल्बे जव्वाद बुधवार सुबह नकवी इमामबाड़ा नाजिम साहब के कत्ल किए गए मुतवल्ली तकी रजा के परिजनों से मिलने पहुंचे और उन्हें संवेदना प्रस्तुत की और तकी रजा के लिए फातिहा खानी भी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर वक्फ बोर्ड का यही हाल रहा और माफियाओं की सरपरस्ती नहीं रुकी तो आगे भी ऐसी हत्या की घटनायें पेश आने का खतरा है। मौलाना ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज है, प्रशासन अपनी जिम्मेदारी को समझे और माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। उलमा कमेटी ने कहा कि माफियाओं की सरपरस्ती और नेतृत्व खत्म किया जाए और जो लोग माफियाओं की सरपरस्ती और नेतृत्व कर रहे हैं उनकी भी जांच होनी चाहिए।
इसके अलावा मौलाना ने बेगुनाह जवानों को गिरफ्तार और रिमांड पर लिये जाने की कड़ी निंदा करते हुये कहा कि पुलिस ने जिन 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है और रिमांड पर लिया हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि गुलशन अब्बास से पुलिस ने सादे कागज पर जबरदस्ती डरा धमका कर हस्ताक्षर लिए हैं और रिवाल्वर बरामद दिखाया है। उलमा ने कहा हम पुलिस के इस रवैये की कड़ी निंदा करते हैं। गुलशन अब्बास को फंसाने की साजिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि उससे सादे कागज पर डरा धमका कर क्यों हस्ताक्षर लिए गए हैं, उसकी जांच होनी चाहिए।
मुख्य समाचार
बदल गई उपचुनावों की तारीख! यूपी, केरल और पंजाब में बदलाव पर ये बोला चुनाव आयोग
नई दिल्ली। विभिन्न उत्सवों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है।
विभिन्न उत्सवों की वजह से कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए, चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। ऐसे में ये साफ है कि अब यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे।
चुनाव आयोग के मुताबिक राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से उनसे मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए, क्योंकि उस दिन धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम हैं। जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कत आएगी और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा।
-
लाइफ स्टाइल4 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल10 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश6 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद11 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड1 day ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल1 day ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा