Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करना चाहेंगे सायना, श्रीकांत

Published

on

Loading

नई दिल्ली| भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल और पुरुष खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत दुबई में 17 से 21 दिसम्बर तक होने वाले प्रतिष्ठित वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करना चाहेंगे। इस 10 लाख डॉलर इनामी आयोजन में पांच वर्गो में विश्व के शीर्ष-8 खिलाड़ी और जोड़ियां हिस्सा लेती हैं। इसके लिए पूरे साल आयोजित होने वाले 12 सुपर सीरीज आयोजनों के माध्यम से अंकों की गणना होती है।

ओलम्पिक में कांस्य जीत चुकीं सायना 2011 में इस टूर्नामेंट में खेल चुकी हैं। इस साल भी उनके इसमें खेलनी की पूरी सम्भावना है। इस साल सायना दो सुपर सीरीज आयोजन-आस्ट्रेलियन ओपन और चीन ओपन जीत चुकी हैं और फिलहाल अंकों के आधार पर वह पांचवें क्रम पर हैं।

दूसरी ओर, श्रीकांत के भी इस साल इस आयोजन में खेलने की उम्मीद है। वह यह सफलता हासिल करने वाले दूसरे भारतीय और पहले पुरुष खिलाड़ी होंगे। चीन ओपन में बीते सप्ताह उनकी खिताबी सफलता ने उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए छठे क्रम पर ला दिया है। उम्मीद है कि वह इसी सुपर सीरीज रैंकिंग पर दुबई जाएंगे।

पारूपल्ली कश्यप ने हालांकि सुपर सीरीज रैंकिंग में 11वां स्थान हासिल कर लिया है लेकिन शीर्ष-8 में आने के लिए उन्हें साल के अंतिम सुपर सीरीज आयोजन-हांगकांग ओपन में शानदार प्रदर्शन करना होगा।

दो बार विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य जीत चुकीं पीवी सिंधु हालांकि इस साल सुपर सीरीज आयोजनों में चमक नहीं दिखा सकीं है और वह फिलहाल 16वें क्रम पर हैं। उनके दुबई जाने की उम्मीद खत्म हो चुकी है। महिला युगल में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा फिलहाल 17वें स्थान पर हैं और इनके भी दुबई जाने की कोई सम्भावना नहीं है।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending