Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक परियोजना का ठेका आरइंफ्रा-अस्तालदी को

Published

on

Loading

मुंबई, 7 मई (आईएएनएस)| रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और अस्ताल्दी एस. पी. ए. (इटली) के संयुक्त उपक्रम ने मुंबई में वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक परियोजना के लिए इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट व कंस्ट्रक्शन का ठेका हासिल कर लिया है। एक आधिकारिक बयान में सोमवार को कहा गया है कि महाराष्ट्र सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) ने बहुप्रतीक्षित परियोजना के लिए ठेका प्रदान करने संबंधी पत्र जारी कर दिए हैं।

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और अस्ताल्दी एस. पी. ए. (इटली) का संयुक्त उपक्रम इस बड़ी परियोजना के लिए 6,993.99 करोड़ रुपये की बोली के साथ सबसे प्रतिस्पर्धी बोलीदाता के रूप में सामने आया। यह परियोजना जून 2009 में खोले गए बांद्रा-वर्ली सी लिंक के विस्तार से जुड़ी है।

परियोजना का ठेका लेने की दौड़ में एलएंडटी-सैमसंग जेवी और ह्युंडई डेवलपमेंट कंपनी-आईटीडी जेवी भी शामिल थे।

एमएसआरडीसी ने मुंबई में दूसरे सी-लिंक के निर्माण के लिए ईपीसी आधार पर निविदा जारी की थी।

वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक की लंबाई 17.17 किलोमीटर होगी, जोकि मौजूदा बांद्रा-वर्ली सी लिंक की लंबाई 5.6 किलोमीटर की तीन गुनी होगी।

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ईपीसी के सीईओ अरुण गुप्ता ने कहा, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी अस्ताल्दी एस.पी.ए. के साथ हमारे संयुक्त उपक्रम को दो लाख करोड़ रुपये का पिछला ठेका मिला है, जिससे हमें मुंबई में विश्वस्तरीय बड़ी अवसंरचना बनाने में मदद मिलेगी।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending