IANS News
वाड्रा ने प्रियंका को दी बधाई, राजनीति में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का आग्रह
नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)| प्रियंका गांधी के राजनीति में उतरने पर उनके पति और कारोबारी रॉबर्ट बाड्रा ने बुधवार का उनको बधाई दी और उनसे राजनीति में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आग्रह किया।
कांग्रेस द्वारा प्रियंका गांधी को पार्टी महासचिव नियुक्त करके उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी बनाने की आधिकारिक घोषणा किए जाने के कुछ ही क्षणों के भीतर वाड्रा ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की।
उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा-“बधाई पी.(प्रियंका).. आपके जीवन के हर मोड़ पर हमेशा आपके साथ रहूंगा। आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दें।”
प्रियंका के सक्रिय राजनीति में आधिकारिक तौर पर आगमन होने पर उनकी मां व संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की चेयरपर्सन सोनिया गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र उत्तर प्रदेश स्थित रायबरेली में व्यापक उत्सव का माहौल बना रहा, जहां लोगों ने मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी जताई।
इस बात की अटकलें पहले से ही तेज हो गईं हैं कि सोनिया गांधी अपने स्वास्थ्य के कारणों से अपनी बेटी को आगामी लोकसभा चुनाव में रायबरेली में उतार सकती हैं।
कांग्रेस के भीतर और बाहर के नेताओं ने प्रियंका गांधी को उनकी नई भूमिका के लिए बधाइयां दीं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट के माध्यम से कहा, “प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आगमन से कार्यकर्ताओं में शक्ति का संचार होगा और कांग्रेस पार्टी के भविष्य का उज्जवल बनाने में वह प्रेरक बनेंगी।”
राजनीतिक रणनीतिकार व जनता दल युनाइटेड के नेता प्रशांत किशोर ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं।
किशोर ने ट्वीट के माध्यम से कहा, “आखिरकार, भारतीय राजनीति में अति प्रतीक्षित प्रवृष्टि हुई। लोग (प्रियंका के आगमन के) समय, असली भूमिका और पद पर बहस कर सकते हैं, लेकिन मेरे लिए असली खबर यह है कि आखिरकार उन्होंने राजनीति में आने का फैसला लिया। प्रियंका गांधी को बधाइयां और शुभकामनाएं।”
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल13 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य3 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल13 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल11 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश8 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
पंजाब1 day ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया