Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

विजयवर्गीय समर्थकों को नहीं दिला पाए मैच के टिकट

Published

on

Loading

इंदौर| मध्य प्रदेश के इंदौर में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले एकदिवसीय मैच को देखने की चाहत हर किसी की है, मगर टिकट हासिल करना आसान नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय तक अपने समर्थकों को मैच के टिकट दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। विजयवर्गीय इंदौर के राउ विधानसभा क्षेत्र से विधायक है, राज्य सरकार में प्रभावशाली मंत्री और इंदौर के महापौर रह चुके हैं। इसके अलावा क्रिकेट की राजनीति में खासा दखल रखते हैं। हालांकि वह मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन का चुनाव ज्योतिरादित्य िंसंधिया से हार गए थे।

इंदौर में 14 अक्टूबर को भारत-दक्षिण अफ्रीका का मैच होने जा रहा है और टिकट के लिए मारा-मारी जारी है। क्रिकेट प्रेमियों को टिकट पाने की चाहत में पुलिस की लाठियां खानी पड़ी हैं।

विजयवर्गीय ने भी ट्वीट कर टिकट न मिल पाने का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है “जब भी इंदौर में मैच हुआ है, मैंने स्टेडियम में कार्यकर्ताओं के साथ ही मैच देखा है। इस बार मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के टिकट देने में असमर्थता व्यक्त की है। मैं सभी कार्यकर्ताओं से क्षमा मांगता हूं।”

उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा है, “बिहार चुनाव में व्यस्त होने के कारण मैं भी मैच देखने नहीं आ पाऊंगा। मेरा परिवार भी घर बैठकर मैच देखेगा। सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि आप लोग भी घर बैठकर टेलीविजन पर मैच का आनंद लें।”

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending