Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

विदेशी चंदे पर मिली आप को राहत

Published

on

Loading

नई दिल्ली| दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को विदेश से चंदा लेने के आरोप में आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल और अन्य लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई 18 फरवरी तक के लिए टाल दी। न्यायालय ने मामले को अत्यावश्यक नहीं बताते हुए इस पर राजधानी में सात फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद सुनवाई करने का फैसला किया। न्यायाधीश जी. रोहिणी और न्यायाधीश आर. एस. एंडलॉ की खंडपीठ ने कहा कि दिल्ली में चूंकि विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसलिए इस मामले की सुनवाई बाद में की जाएगी। न्यायालय ने कहा, “हम इस मामले पर बाद में कभी भी विचार कर सकते हैं। इस मामले पर सुनवाई में जल्दी करने की इतनी जरूरत नहीं है। हम इस पर चुनाव के बाद सुनवाई करेंगे।” पेशे से वकील एम. एल. शर्मा ने एक याचिका दायर कर आप के सदस्यों के खिलाफ विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम के तहत आपराधिक मामला दर्ज करने का निर्देश देने और न्यायालय की निगरानी में नियमित तौर पर सुनवाई करने की मांग की है।

आप ने हालांकि विदेश से अवैध तरीके से चंदा लेने के आरोप को खारिज किया और न्यायालय से कहा कि पिछले वर्ष उसे 30 करोड़ रुपये का चंदा मिला, जो सिर्फ भारतीय नागरिकों से ही लिया गया। आप को इस राशि में से 8.5 करोड़ रुपये अनिवासी भारतीयों से मिले। आप ने कहा, “हमें चंदे के तौर पर बहुत छोटी राशि ही मिली है, जो देश के सभी राजनीतिक दलों द्वारा लिए जाने वाले चंदों में सबसे पारदर्शी तरीके से एकत्रित की गई है।”

पंजाब

सरकारी स्कूलों में JEE और NEET की तैयारी करवाएगी पंजाब सरकार

Published

on

Loading

चंडीगढ़। पंजाब के सरकारी स्कूलों में जेईई मेन्स और नीट पेपर की तैयारियां करवाई जाएगी। आज से नीट पेपर के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं। शिक्षा विभाग ने पिछले हफ्ते से जेईई मेन्स के लिए कोचिंग शुरू कर दी है। स्कूलों में आज से नीट परीक्षा के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं।

मान सरकार ने इसके लिए आईआईटी कानपुर की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सॉफ्टवेयर तैयार किया है। यह योजना शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता साहित्य ऐप से जुड़ी है। नीट परीक्षा के लिए 20 नवंबर से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथमेटिक्स की कक्षाएं शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक लगेंगी।

शिक्षा विभाग के नए योजना के अनुसार स्टूडेंट्स को सरकारी स्कूलों में जेईई और नीट पेपर की तैयारी कराई जाएगी। यह कोर्स डेढ़ से चार महीने तक का होगा। इसमें बच्चों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स समेत सभी सब्जेक्ट्स को शामिल किया जाएगा।

 

Continue Reading

Trending