Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

विदेशों में नौकरी के नाम पर हो रही ठगी

Published

on

Loading

बहराइच, उत्तर प्रदेश के बहराइच में ट्रेवेल्स एजेंसी के माध्यम से लोगों को विदेशों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाला एक गिरोह सक्रिय है। 

जनपद के थाना जरवलरोड में अपराध संख्या 1322/15 भारतीय दंड संविधान की धारा आईपीसी की 419, 420, 504, 506 के तहत दर्ज मुकदमे के माध्यम से प्रार्थी चांदपुरा निवासी अब्दुल मुनीम खां ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे सूफियान को विदेश (खाड़ी देश) में नौकरी दिलाने के लिए 70 हजार रुपये जरवल रोड स्थित अलमदीना ट्रेवेल्स एजेंसी के संचालक अनवार खां को दिया था। उसने उनके बेटे को सऊदी अरब में वाहन चालक का काम दिलाने की बात कही थी और वीजा दिलाने का जिम्मा भी लिया था।

मुनीम खां के अनुसार, उनकी सहमति के बाद अनवार खां के सहयोगी इख्तखार, गुफरान खां और इमरान खां ने उनसे शर्ते बताई थीं और उस आधार पर मुनीम ने 70 हजार रुपये उन्हें सांैप दिए थे।

मुनीम खां ने बताया कि उनके बेटे को नवंबर 2014 में सऊदी रवाना कर दिया गया, लेकिन वहां पहुंचने के बाद उनके लड़के को शहर से काफी दूर वीरान स्थान पर ऊंट चराने के काम में लगाया गया।

बेटे ने धोखाधड़ी की जानकारी पिता मुनीम खां को फोन पर दी। मुनीम ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ने जरवल रोड थानाध्यक्ष को कार्रवाई का आदेश दिया। थानाध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद अनवार खां ने लिखित वादा किया कि वह मुनीम के बेटे सूफियान को जल्द ही बुला लेगा और उसके वेतन आदि का पूरा भुगतान करेगा।

समय बीतता गया, मगर ट्रेवेल्स एजेंसी के संचालकों ने न तो सूफियान को भारत बुलाया और न ही उसके वेतन का भुगतान ही कराया। मुनीम के बढ़ते दबाव और लिखित आश्वासनों से बचने के लिए वे लोग एजेंसी बंद कर फरार हो गए।

सूत्रों के मुताबिक, ट्रेवेल्स एजेंसी के संचालक ने सूफियान के अलावा दर्जनों लोगों को विदेशों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये ठग लिए हैं। मुनीम खां ने एक बार फिर पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।

 

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending