Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

विदेश भागने की खबरों पर बोले विक्रम कोठारी- नहीं भागा हूं देश छोड़कर

Published

on

Loading

कानपुर। हीरा व्यवसायी नीरव मोदी के बाद अब एक और कारोबारी विक्रम कोठारी पर विभिन्न बैंकों को 800 करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप लगा है। कोठारी रोटोमैक पेन कंपनी के मालिक हैं।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक माल रोड पर स्थित उनका ऑफिस पिछले एक हफ्ते से बंद है। सोशल मीडिया पर उनके देश छोडक़र भागने की खबरें भी छाई हुई थीं। जिसके बाद रविवार को उन्होंने बयान जारी कर कहा कि वह कानपुर में ही हैं।

बताया जा रहा है कि उन्होंने इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ोदा, इंडियन ओरवसीज बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के 800 करोड़ रुपए का लोन नहीं चुकाया है। सूत्रों का कहना है कि कोठारी ने लोन ली गई राशि का ब्याज तक नहीं दिया है। यह भी कहा जा रहा है कि कोठारी को लोन देने के लिए नियमों के साथ समझौता किया गया है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार कंपनी के प्रवर्तक कोठारी ने उनके विदेश भाग जाने की आशंकाओं को आधारहीन करार दिया है। कोठारी ने कहा, ‘मैं कानपुर का वासी हूं और मैं शहर में ही रहूंगा। हालांकि कारोबारी काम की वजह से मुझे विदेश यात्राएं भी करनी होती हैं।’

वहीं विक्रम कोठरी को अनियमित तरीकों से दिये गए 800 करोड़ के ऋण के मामले में नेशनल कम्पनी लॉ ट्रिब्यूनल यानी एनसीएलटी एक्शन में आ गया है। इस मामले में एनसीएलटी ने 20 फरवरी को कानपुर में कोठारी को एलओयू जारी करने वाले बैंकों के साथ बैठक बुलाई है।

प्रादेशिक

एक और बड़े प्लेटफॉर्म पर नजर आएगा ‘आज की खबर’, डिश टीवी के OTT प्लेटफॉर्म watcho ने दिया स्थान

Published

on

Loading

लखनऊ। एक दशक पहले एक विचार था जो अब विस्तार लेते एक मुकाम पर पहुंच गया है…बात चल रही है आज की खबर न्यूज चैनल की जो अब एक और बड़े प्लेटफार्म नजर आने वाला है..

पत्रकरिता जगत में जाना माना नाम आज की खबर न्यूज चैनल पहले टाटा प्ले और जिओ के ओटीटी प्लेटफार्म के बाद डिश टीवी के OTT प्लेटफॉर्म watcho पर भी नजर आएगा…डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले आज की खबर चैनल को डिश टीवी के OTT प्लेटफॉर्म watcho ने स्थान दिया है…

इसके बाद अब जल्द ही दर्शक इस प्लेटफार्म पर भी अपने पसंदीदा आज की खबर चैनल को देख सकेंगे…ये चैलन पिछले 14 सालों से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत और है…और सबसे सटीक खबरों से लेकर शासन सत्ता और जनता के सरोकार से जुड़ी खबरों को प्रमुखता देता आया है।

Continue Reading

Trending