IANS News
विराट की तरह फिनिशर बनना चाहता हूं : मंजोत
नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)| मंजोत कालरा ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ ठीक वैसी ही पारी खेली, जैसी भारत की सीनियर टीम के कप्तान विराट कोहली सालों से खेलते आ रहे हैं। दोनों बल्लेबाजों की शैली अलग है लेकिन मंजोत अपने करियर में कोहली जैसे अप्रोत के साथ आगे जाना चाहते हैं और अपनी टीम को अधिक से अधिक मैच जिताना चाहते हैं। मंजोत ने आस्ट्रेलिया के साथ हुए फाइनल में नाबाद शतक लगातार भारत को रिकार्ड चौथी बार खिताबी जीत दिलाई थी। उनकी पारी संतुलित और आक्रामक थी। मंजोत मानते हैं कि वह भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से काफी प्रभावित हैं और उनकी तरह मैच भारत के पक्ष में समाप्त करने का अप्रोच लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं।
मंजोत ने न्यूट्रास्युटिकल के क्षेत्र में वैश्विक लीडर कम्पनी जनरल न्यूट्रीशन सेंटर (जीएनसी) द्वारा बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान संवादादाताओं से बातचीत के दौरान कहा, मुझे कोहली का अप्रोच पसंद है। वह मैच समाप्त करके लौटना चाहते हैं। मेरी भी यही इच्छा है। फाइनल में भी मैं मैच समाप्त करके लौटना चाहता था। ऐसे में मेरे जेहन में कोहली आते थे। मैं उनके काफी प्रभावित हूं।
मंजोत से जब यह पूछा गया कि आपकी शैली काफी हद तक बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह से मिलती है और युवराज के साथ हो रही तुलना पर आपको कैसा लगता है तब मंजोत ने कहा, अच्छा लगता है। वह बहुत बड़े खिलाड़ी हैं लेकिन मैं मैदान पर अपनी शैली से खेलना चाहता हूं। मैं उन्हें पसंद करता हूं लेकिन मैं उन्हें फॉलो नहीं करता। मेरी अपनी शैली है और मैं उसी के साथ आगे बढ़ना चाहता हूं।
दिल्ली निवासी मंजोत ने कहा कि विश्व कप फाइनल उनके करियर का बहुत अहम पड़ाव है क्योंकि उन्होंने अपने करियर की अब तक की सबसे अच्छी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी और इसके बाद से उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है।
बकौल मंजोत, मेरी जिंदगी बदल गई है। मैं अब हर पल का लुत्फ ले रहा हूं। विश्व कप के लिए जाते वक्त मुझे सिर्फ मेरे माता-पिता एअरपोर्ट छोड़ने गए थे और जब लौटा तो सैकड़ों लोग मेरे स्वागत के लिए तैयार थे। मैं जहां रहता हूं, वहां भी ऐसे-ऐसे लोग मुझसे मिलने आते हैं, जिन्हें मैं जानता नहीं। लोग मुझे चाहते हैं और यह मुझे अच्छा लगता है। लोगों के प्यार ने मेरी जिम्मेदारी बढ़ा दी है और मैं इससे पनपी अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
मनोरंजन3 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
प्रादेशिक2 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
प्रादेशिक2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
ऑफ़बीट3 days ago
पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान
-
खेल-कूद3 days ago
टीम इंडिया ने जीता अपना चौथा टी – 20 मैच, जानें क्या रहा मैच का हाल
-
खेल-कूद3 days ago
महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार