मुख्य समाचार
विश्व कप : अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 1 विकेट से हराया
डुनेडिन | समिउल्लाह शेनवारी (96) और जावेद अहमदी (51) के संघर्षपूर्ण अर्धशतक और निचले क्रम पर हामिद हसन (नाबाद 15) तथा शापूर जादरान (नाबाद 12) की संक्षिप्त किंतु बेहद उपयोगी पारियों की बदौलत अफगानिस्तान ने यूनिवर्सिटी ओवल मैदान पर गुरुवार को खेले गए आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-ए के अपने तीसरे मुकाबले में स्कॉटलैंड को एक विकेट से हरा दिया। एक समय स्कॉटलैंड ने 211 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही अफगानिस्तान के सात विकेट 97 रनों पर झटक लिए थे, लेकिन शेनवारी ने दौलत जादरान (9) के साथ आठवें विकेट के लिए 35, हामिद के साथ नौवें विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को जीत की स्थिति में बनाए रखा।
शेनवारी 192 के कुल योग पर माजिद हक की गेंद पर जोश डेवे के हाथों कैच आउट हुए। 147 गेंदों का सामना कर सात चौके और पांच छक्के लगाने वाले शेनवारी ने एकदिवसीय मैचों में अफगानिस्तान के लिए सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेली। नवारी के आउट होने के बाद स्कॉटलैंड एक बार फिर मैच जीतने की स्थिति में पहुंच गया था, लेकिन 39 गेंदों पर एक चौका लगाने वाले हामिद और 10 गेंदों पर दो चौके लगाने वाले शापूर ने उसकी यह हसरत नहीं पूरी होने दी। रिची बेरिंग्टन द्वारा फेंके गए अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर शापूर रन आउट होने से बाल-बाल बचे, लेकिन तीसरी गेंद पर चौका लगाकर उन्हें अपनी टीम को यादगार जीत दिला दी।
बेरिंग्टन ने इस मैच में चार विकेट लिए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। दूसरी ओर, विश्व कप इतिहास में यह अफगानिस्तान की पहली जीत है। शेनवारी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले, शापूर (38-4) और दौलत जादरान (29-3) की उम्दा गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 210 रनों पर सीमित कर दिया था। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और लगातार अंतराल पर विकेट चटकाए। स्कॉटलैंड की टीम 50 ओवरों में 210 रनों पर सिमट गई। उसने 4.20 के औसत से रन बटोरे। उसकी पारी 220 मिनट तक चली। स्कॉटलैंड की ओर से केल कोएत्जर ने 25, मैट माचान ने 31, कप्तान प्रेस्टन मोमसेन ने 23, रिची बेरिंग्टन ने 25, मैथ्यू क्रॉस ने 15, माजिद हक ने 31 और एलेस्देयर इवांस ने 28 रनों का योगदान दिया।
स्कॉटलैंड के लिए 50 रन से ऊपर की दो साझेदारियां हुईं। सबसे अहम साझेदारी 62 रनों की रही, जो इवांस और हक के बीच नौवें विकेट के लिए हुई। इससे पहले माचान और मोमसेन ने चौैथे विकेट के लिए 53 रन जोड़े थे। क्रॉस और बेरिंग्टन के बीच छठे विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी हुई थी। अफगान टीम की ओर से हामिद हसन, गुल्बादिन नैब और मोहम्मद नबी ने भी एक-एक सफलता हासिल की।
मुख्य समाचार
बदल गई उपचुनावों की तारीख! यूपी, केरल और पंजाब में बदलाव पर ये बोला चुनाव आयोग
नई दिल्ली। विभिन्न उत्सवों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है।
विभिन्न उत्सवों की वजह से कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए, चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। ऐसे में ये साफ है कि अब यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे।
चुनाव आयोग के मुताबिक राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से उनसे मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए, क्योंकि उस दिन धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम हैं। जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कत आएगी और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा।
-
लाइफ स्टाइल7 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल13 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश9 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद13 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा