Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

विश्व कप : अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 1 विकेट से हराया

Published

on

समिउल्लाह-शेनवारी,जावेद-अहमदी,शापूर-जादरान,अफगानिस्तान,स्कॉटलैंड,बेरिंग्टन,प्रेस्टन-मोमसेन

Loading

डुनेडिन | समिउल्लाह शेनवारी (96) और जावेद अहमदी (51) के संघर्षपूर्ण अर्धशतक और निचले क्रम पर हामिद हसन (नाबाद 15) तथा शापूर जादरान (नाबाद 12) की संक्षिप्त किंतु बेहद उपयोगी पारियों की बदौलत अफगानिस्तान ने यूनिवर्सिटी ओवल मैदान पर गुरुवार को खेले गए आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-ए के अपने तीसरे मुकाबले में स्कॉटलैंड को एक विकेट से हरा दिया। एक समय स्कॉटलैंड ने 211 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही अफगानिस्तान के सात विकेट 97 रनों पर झटक लिए थे, लेकिन शेनवारी ने दौलत जादरान (9) के साथ आठवें विकेट के लिए 35, हामिद के साथ नौवें विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को जीत की स्थिति में बनाए रखा।

शेनवारी 192 के कुल योग पर माजिद हक की गेंद पर जोश डेवे के हाथों कैच आउट हुए। 147 गेंदों का सामना कर सात चौके और पांच छक्के लगाने वाले शेनवारी ने एकदिवसीय मैचों में अफगानिस्तान के लिए सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेली। नवारी के आउट होने के बाद स्कॉटलैंड एक बार फिर मैच जीतने की स्थिति में पहुंच गया था, लेकिन 39 गेंदों पर एक चौका लगाने वाले हामिद और 10 गेंदों पर दो चौके लगाने वाले शापूर ने उसकी यह हसरत नहीं पूरी होने दी। रिची बेरिंग्टन द्वारा फेंके गए अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर शापूर रन आउट होने से बाल-बाल बचे, लेकिन तीसरी गेंद पर चौका लगाकर उन्हें अपनी टीम को यादगार जीत दिला दी।

बेरिंग्टन ने इस मैच में चार विकेट लिए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। दूसरी ओर, विश्व कप इतिहास में यह अफगानिस्तान की पहली जीत है। शेनवारी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले, शापूर (38-4) और दौलत जादरान (29-3) की उम्दा गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 210 रनों पर सीमित कर दिया था। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और लगातार अंतराल पर विकेट चटकाए। स्कॉटलैंड की टीम 50 ओवरों में 210 रनों पर सिमट गई। उसने 4.20 के औसत से रन बटोरे। उसकी पारी 220 मिनट तक चली। स्कॉटलैंड की ओर से केल कोएत्जर ने 25, मैट माचान ने 31, कप्तान प्रेस्टन मोमसेन ने 23, रिची बेरिंग्टन ने 25, मैथ्यू क्रॉस ने 15, माजिद हक ने 31 और एलेस्देयर इवांस ने 28 रनों का योगदान दिया।

स्कॉटलैंड के लिए 50 रन से ऊपर की दो साझेदारियां हुईं। सबसे अहम साझेदारी 62 रनों की रही, जो इवांस और हक के बीच नौवें विकेट के लिए हुई। इससे पहले माचान और मोमसेन ने चौैथे विकेट के लिए 53 रन जोड़े थे। क्रॉस और बेरिंग्टन के बीच छठे विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी हुई थी। अफगान टीम की ओर से हामिद हसन, गुल्बादिन नैब और मोहम्मद नबी ने भी एक-एक सफलता हासिल की।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending