मुख्य समाचार
विश्व कप : इतिहास रचने के लिए खेलेंगे न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका
ऑकलैंड | इडेन पार्क स्टेडियम में मंगलवार को न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें जब आईसीसी विश्व कप-2015 के पहले समीफाइनल में आमने-सामने होंगी तो किसी एक टीम का पहली बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचने का सपना पूरा हो जाएगा। यह दोनों के लिए इतिहास रचने वाली घटना होगी। न्यूजीलैंड पूर्व में छह और दक्षिण अफ्रीका तीन बार विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है लेकिन हर बार यह दोनों टीमें फाइनल तक का सफर तय करने में नाकाम ही रही हैं। टूर्नामेंट शुरू होने के पहले से ही हालांकि यह दोनों टीमें खिताब के प्रबल दावेदार के तौर पर देखी जा रही हैं लेकिन किसी एक एक टीम का सफर यहां थम जाएगा।
न्यूजीलैंड लगातार नौ एकदिवसीय मैच जीतकर अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ लय में है। ब्रेंडन मैक्लम, कोरे एंडरसन, टिम साउदी, केन विलियमसन सहित मार्टिन गुप्टिल कुछ ऐसे नाम हैं जिन्होंने अलग-अलग मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर कीवी टीम की जीत सुनिश्चित की है। न्यूजीलैंड जारी टूर्नामेंट में अब तक अपराजित रहा है और अपने घर में सेमीफाइनल खेलते हुए भी कीवी टीम आसानी से हार नहीं मानेगी। कप्तान ब्रेंडन मैक्लम ने हालांकि घरेलू दर्शकों के सामने इतना अहम मैच खेलने को लेकर चिंता जाहिर की है। मैक्लम ने मैच पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा, “जब आप अच्छा कर रहे होते हैं तो दर्शक आपके साथ होते हैं। हम पर घरेलू दर्शकों के सामने खेलने का दबाव है लेकिन हम इससे उबरने की कोशिश करेंगे। मैं यह मानता हूं कि अधिक दबाव में रहने का कोई फायदा नहीं होता।”
दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप वर्ग में भारत औ पाकिस्तान से मिली हार यह दर्शाती है कि बड़े दबाव में बिखर जाने की पुरानी आदत से टीम अब भी पूरी तरह से उबर नहीं सकी है। श्रीलंका के खिलाफ हालांकि दक्षिण अफ्रीका की शानदार जीत ने टीम का उत्साह जरूर बढ़ाया होगा। विश्व कप इतिहास के नॉकआउट मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका की यह पहली जीत रही। कप्तान डिविलियर्स ने कहा है कि अगर उनकी टीम अपनी पूरी क्षमता के साथ खेली तो फिर उसे कोई रोक नहीं सकता। डिविलियर्स ने कहा, “हम अगर अपनी क्षमता के साथ न्याय करने में सफल रहे तो फिर हमें इस टूर्नामेंट में कोई रोक नहीं सकेगा।”
विश्व कप में पिछली बार न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम 2011 के संस्करण में भिड़ी थीं जहां क्वार्टर फाइनल में कीवी टीम ने 49 रनों से जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में अब तक 19 विकेट हासिल कर गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर मौजूद ट्रेंट बाउल्ट न्यूजीलैंड की ओर से विश्व कप में सबसे सफल गेंदबाज बनने से महज दो कदम दूर हैं। ज्योफ एलॉट ने 1999 विश्व कप में 20 विकेट हासिल किए थे और किसी भी विश्व कप के सर्वाधिक सफल कीवी गेंदबाज बने। इस बीच न्यूजीलैंड के खेमे के लिए बुरी खबर यह है कि तेज गेंदबाज एडम मिल्ने चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मैट हेनरी को मौका दिया गया है। विश्व कप के सात मैचों में छह में हिस्सा लेते हुए पांच विकेट लेने वाले मिल्ने का प्रदर्शन हालांकि बहुत उत्साहजनक नहीं रहा है। इसके बावजूद वह विजयी टीम के हिस्सा रहे थे और ऐसे में हेनरी अचानक विश्व कप के आखिरी क्षणों में टीम से जुड़ कर क्या न्यूजीलैंड के लिए कोई कमाल कर सकेंगे, यह देखने वाली बात होगी।
टीम (संभावित) :
दक्षिण अफ्रीका : हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), फाफ दू प्लेसिस, अब्राहम डिविलियर्स (कप्तान), ज्यां पॉल ड्यूमिनी, डेविड मिलर, रिली रोसू, फरहान बेहारदीन, वर्नोन फिलांडर, मोर्ने मोर्कल, डेल स्टेन, इमरान ताहिर।
न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, ब्रेंडन मैक्लम (कप्तान), केन विलियमसन, रॉस टेलर, ग्रांट इलियट, कोरी एंडरसन, ल्यूक रोंची (विकेटकीपर), डेनियल विटोरी, मैट हेनरी, टॉम लाथम, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।
प्रादेशिक
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।
कौन हैं IPS संजय वर्मा?
IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।
कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल22 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल5 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद6 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल6 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज