Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

विश्व कप : न्यूजीलैंड के लिए स्कॉटलैंड से मुकाबला होगा आसान

Published

on

आईसीसी-विश्व-कप,स्कॉटलैंड,यूनिवर्सिटी,न्यूजीलैंड,श्रीलंका,वेस्टइंडीज,मार्टिन-गुप्टिल,ब्रेंडन-मैक्लम,केन-विलियमसन,काइल-कोएत्जर,एलेक्स-मैक्लियोड,हामिश-गर्डिनर,मैट-माचन

Loading

डुनेडिन (न्यूजीलैंड) | आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट के छठे मैच में स्कॉटलैंड जब मंगलवार को यूनिवर्सिटी ओवल में खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगा तो उसके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं होगा। स्कॉटलैंड का यह तीसरा विश्व कप है और उसे पूर्व में 1999 और 2007 के संस्करण में अपने सभी आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में वह कोई बड़ा उलटफेर करे, इसकी संभावना बेहद कम है।

न्यूजीलैंड इस टूर्नामेंट में विश्व चैम्पियन बनने के इरादे से उतरा है और घर में खेली जा रहे टूर्नामेंट से अच्छा मौका उसे शायद ही मिले। श्रीलंका के साथ पहले मैच में 98 रनों से जीत हासिल कर कीवी टीम ने अपने इरादे को जाहिर भी कर दिया है। दूसरी ओर, अभ्यास मैच में स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों ने जैसा प्रदर्शन किया, वह दर्शाता है कि टीम बड़ा स्कोर खड़े करने का माद्दा रखती है। आयरलैंड के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में स्कॉटलैंड ने 179 रनों की बड़ी जीत हाहिस की। स्कॉटलैंड ने पहले 296 रन बनाए और उसके बाद आयरिश टीम को 117 पर समेट दिया।

स्कॉटलैंड ने हालांकि चौंकाने वाला परिणाम दो बार के विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज के खिलाफ दिया। कैरेबियाई टीम द्वारा दिए गए 314 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड 310 रन बनाने में कामयाब रहा और उसे केवल तीन रनों से हार मिली। आयरलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में 103 रनों की शतकीय पारी खेल चुके मैट माचन पर बल्लेबाजी का दारोमदार होगा। वहीं, कप्तान प्रेस्टन मोमसेन और सलामी बल्लेबाज काइल कोएत्जर भी प्रमुख होंगे। विश्व कप में इससे पहले न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड के बीच एक मुकाबला 1999 में हुआ था जिसे कीवी टीम ने छह विकेट से जीता।

टीम (संभावित) :

न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, ब्रेंडन मैक्लम (कप्तान), केन विलियमसन, रॉस टेलर, ग्रांट इलियट, ल्यूक रोंची (विकेटकीपर), कोरे एंडरसन, नेथन मैक्लम, टिम साउदी, एडम मिल्ने, मिशेल मैकक्लेनाघान।

स्कॉटलैंड : काइल कोएत्जर, एलेक्स मैक्लियोड, हामिश गर्डिनर, मैट माचन, प्रेस्टन मोमसेन (कप्तान), रिची बेरिंगटन, रॉब टेलर, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), जॉन डावे, एलास्देर इवांस, माजिद हक, इयान वाडलॉ।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending