खेल-कूद
विश्व कप : न्यूजीलैंड के लिए स्कॉटलैंड से मुकाबला होगा आसान
डुनेडिन (न्यूजीलैंड) | आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट के छठे मैच में स्कॉटलैंड जब मंगलवार को यूनिवर्सिटी ओवल में खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगा तो उसके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं होगा। स्कॉटलैंड का यह तीसरा विश्व कप है और उसे पूर्व में 1999 और 2007 के संस्करण में अपने सभी आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में वह कोई बड़ा उलटफेर करे, इसकी संभावना बेहद कम है।
न्यूजीलैंड इस टूर्नामेंट में विश्व चैम्पियन बनने के इरादे से उतरा है और घर में खेली जा रहे टूर्नामेंट से अच्छा मौका उसे शायद ही मिले। श्रीलंका के साथ पहले मैच में 98 रनों से जीत हासिल कर कीवी टीम ने अपने इरादे को जाहिर भी कर दिया है। दूसरी ओर, अभ्यास मैच में स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों ने जैसा प्रदर्शन किया, वह दर्शाता है कि टीम बड़ा स्कोर खड़े करने का माद्दा रखती है। आयरलैंड के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में स्कॉटलैंड ने 179 रनों की बड़ी जीत हाहिस की। स्कॉटलैंड ने पहले 296 रन बनाए और उसके बाद आयरिश टीम को 117 पर समेट दिया।
स्कॉटलैंड ने हालांकि चौंकाने वाला परिणाम दो बार के विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज के खिलाफ दिया। कैरेबियाई टीम द्वारा दिए गए 314 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड 310 रन बनाने में कामयाब रहा और उसे केवल तीन रनों से हार मिली। आयरलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में 103 रनों की शतकीय पारी खेल चुके मैट माचन पर बल्लेबाजी का दारोमदार होगा। वहीं, कप्तान प्रेस्टन मोमसेन और सलामी बल्लेबाज काइल कोएत्जर भी प्रमुख होंगे। विश्व कप में इससे पहले न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड के बीच एक मुकाबला 1999 में हुआ था जिसे कीवी टीम ने छह विकेट से जीता।
टीम (संभावित) :
न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, ब्रेंडन मैक्लम (कप्तान), केन विलियमसन, रॉस टेलर, ग्रांट इलियट, ल्यूक रोंची (विकेटकीपर), कोरे एंडरसन, नेथन मैक्लम, टिम साउदी, एडम मिल्ने, मिशेल मैकक्लेनाघान।
स्कॉटलैंड : काइल कोएत्जर, एलेक्स मैक्लियोड, हामिश गर्डिनर, मैट माचन, प्रेस्टन मोमसेन (कप्तान), रिची बेरिंगटन, रॉब टेलर, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), जॉन डावे, एलास्देर इवांस, माजिद हक, इयान वाडलॉ।
खेल-कूद
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने 16 साल के करियर में विराट इतने आगे निकल गए हैं कि उनके रिकार्ड्स को तोड़ना लगभग नामुमकिन सा लगता है। आज विराट के जन्मदिन के मौके पर हम आपको ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो आपने शायद पहले कभी नहीं सुनी होगी। आज हम आपको बताएंगे कि मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों को डराने वाले विराट किससे डरा करते थे।
आपको जानकर हैरानी होगी कि मैदान पर रिकॉर्ड्स के अंबार लगाने वाले विराट कोहली ने केवल 12वीं तक की ही पढ़ाई की है। क्रिकेट के प्रति दीवानगी के चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। विराट ने दिल्ली की ‘विशाल भारती पब्लिक स्कूल’ से पढ़ाई की है। स्कूल की वेबसाइट में भी एल्युमनाई में कोहली का जिक्र है और उनकी तस्वीरें भी लगा रखी है।
दिल्ली के जानेमाने स्कूल में से एक इस स्कूल को कई अवार्ड मिल चुके हैं। विराट का फेवरेट सब्जेक्ट हिस्ट्री था। विराट हमेशा से ही अतीत की बातें सीखने के लिए उत्सुक रहते थे। मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट था जिसके बारे में सुनकर विराट के पसीने छूट जाते थे। कहा जाता है कि एक बार विराट को मैथ्स में 100 में केवल 3 ही मार्क्स मिले थे।
विराट कोहली की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीती थी। यह टूर्नामेंट मलेशिया में खेला गया था। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
-
लाइफ स्टाइल23 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म29 mins ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद48 mins ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल6 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद6 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद4 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश3 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार