Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

विश्व कप में थोड़ी उछाल वाली पिचें चाहते हैं हैरिस

Published

on

Loading

सिडनी|आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रायन हैरिस ने आईसीसी विश्‍व कप के दौरान अपने मन मुताबिक पिच चाहते हैं| उन्‍होने कहा कि गेंदबाजी के अनूकूल विकेट न होने पर मैं खुद को एक गेंद फेंकने वाली मशीन की भांति पाता हूं| हैरिस ने कहा कि एक गेंदबाज के तौर पर वह थोड़ी उछाल वाली पिचें चाहते हैं ताकि गेंद और बल्ले के बीच संतुलित मुकाबला हो सके। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट पर हैरिस ने कहा, “बीती गर्मियों में हम जिन विकेटों पर खेले, वे बिल्कुल सपाट थीं और यह बहुत ही निराशाजनक है।”

हैरिस ने कहा, “पिछले टेस्ट मैच के दौरान भी हमने इस पर बात की थी कि अच्छी विकेट का न होना कितना निराशाजनक होता है। भले ही विकेट बिल्कुल हरी तेज उछाल वाली न हों, लेकिन एक गेंदबाज के तौर पर मैं हल्की उछाल वाली पिचें चाहते हैं, जिस पर हम अच्छी बाउंसर गेंदें डाल सकें।” आस्ट्रेलिया और भारत के बीच बीती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोनों टीमों के कप्तानों स्टीवन स्मिथ और विराट कोहली ने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। गौरतलब है कि आगामी विश्व कप आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में होना है।

 

 

 

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending