खेल-कूद
विश्व कप में पाकिस्तान करेगा अच्छा प्रदर्शन : शहजाद
कराची| पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने विश्वास जताया है कि अगले साल 14 फरवरी से 29 मार्च के बीच आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में संयुक्त रूप से आयोजित होने वाले आईसीसी विश्व कप में उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी और चौंकाने वाले परिणाम देगी। पाकिस्तान के समाचार पत्र ‘द डॉन’ के ऑनलाइन संस्करण के अनुसार पिछली बार जब 1992 में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में विश्व कप आयोजित हुआ था तब पाकिस्तान चैम्पियन बन कर उभरा था। ऐसे में शहजाद को उम्मीद है कि इस बार भी यह कमाल हो सकता है। शहजाद ने कहा, “मेरा पूरा विश्वास है कि पाकिस्तानी टीम विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करेगी। सभी खिलाड़ी इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि यह मेहनत और हमारा सकारात्मक रवैया आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में चौंकाने वाला परिणाम देगा।”
शहजाद ने कहा कि सभी खिलाड़ियों की तरह वह भी काफी मेहनत कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों में शहजाद का प्रदर्शन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी अच्छा रहा है। उन्होंने जुलाई-2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से पाकिस्तानी टीम में वापसी की और अब वह टीम का नियमित सदस्य बन चुके हैं। पाकिस्तान की ओर से 56 एकदिवसीय मैच में 34.81 की औसत से 1915 रन बना चुके शहजाद ने हालांकि आस्ट्रेलिया में एक भी मैच नहीं खेला है जहां की तेज पिच हमेशा से पाकिस्तान के बल्लेबाजों के लिए चुनौती पेश करती रही है। शहजाद ने हालांकि कहा कि वह इस चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान को विश्व कप के पहले दौर के छह मैचों में से तीन आस्ट्रेलिया में खेलने हैं।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एनडीए सरकार बनने पर घुसपैठियों को लात मारकर निकालेंगेः योगी