बिजनेस
वीएलसीसी ने वैनिटी क्यूब का अधिग्रहण किया
नई दिल्ली, 8 जून (आईएएनएस)| ब्यूटी और वेलनेस उद्योग की कंपनी-वीएलसीसी ने गुरुवार को वैनिटी क्यूब के अधिग्रहण की घोषणा की है। घर पर ब्यूटी-सर्विसेज उपलब्ध कराने के सेगमेंट में अग्रणी कंपनी ने तेजी से बढ़ते ‘ऑन डिमांड सर्विस सेक्टर’ में प्रवेश करने के संकेत दिये हैं। इसे वीएलसीसी वैनिटी क्यूब के रूप में रिब्रांड किया जायेगा। कंपनी फिलहाल दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में अपने ग्राहकों के लिये घर पर सौंदर्य सेवाओं की पेशकश करती है।
अधिग्रहण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, वीएलसीसी की संस्थापक वंदना लुथरा ने कहा, ऑन-डिमांड ब्यूटी सर्विसेज में आगे बढ़ने की क्षमता है और यह ब्यूटी और वेलनेस इंडस्ट्री में अगले स्तर पर होने वाली परेशानी को परिभाषित करेगा। ऑन-डिमांड ब्यूटी सर्विसेज का क्षेत्र अभी अपनी शुरूआती अवस्था में हैं और इसमें स्पष्ट रूप से बाजार का नेतृत्व करने वाला कोई नहीं है। दुनिया भर के 11 देशों के 120 शहरों में वीएलसीसी 250 वेलनेस सेंटर और सलून हैं। इसके साथ ही इसने 76 स्किल डेवलपमेंट एकेडमी के साथ भी व्यापक उपस्थित दर्ज करा रखी है। इसके पोर्टल के जरिये 10,000 से अधिक विद्यार्थी हर साल पास आउट होते हैं, जिससे इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा और बढ़ेगी।
वैनिटी क्यूब की स्थापना रेणु बिष्ट और प्रज्ञा उपाध्याय ने 2014 में की थी। इसकी एक सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह अपॉइंटमेंट लेने के 90 मिनट के अंदर सर्विस उपलब्ध कराता है। वर्तमान में यह कंपनी दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में संचालन कर रही है और अब तक 50,000 ग्राहकों को सेवाएं दे चुकी है, जिनमें 60 प्रतिशत ग्राहक ऐसे हैं जिन्होंने 45 दिनों के अंदर दोबारा सर्विस ली। इस कंपनी ने शुरूआत में यूनिकॉर्न वेंचर्स और एंजल इंवेस्टर्स से सीरीज ए फंडिंग प्राप्त की थी, जो अब भी कम हिस्सेदारी वाले हितधारक के रूप में कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं।
ब्यूटी और वेलनेस सर्विसेज सेगमेंट में अग्रणी होने के कारण ऑन-डिमांड ब्यूटी सर्विसेज में प्रवेश करना वीएलसीसी के लिये स्वत: होने वाली प्रक्रिया है। पहले से ही, कंपनी की 60 प्रतिशत आय भारत के वेलनेस सेंटर्स से आती है, जो ब्यूटी ट्रीटमेंट और सर्विसेज से प्राप्त होती है।
वैनिटी क्यूब की सहसंस्थापक रेणु बिष्ट ने कहा, वैनिटी क्यूब में हम हमारे प्रत्येक ग्राहक को प्राइवेट स्टाइलिस्ट देते हैं। हम इस बात को समझते हैं कि सुंदरता हर किसी के लिये निजी मामला है और इसलिये हम हमेशा बेहद किफायती कीमतों में उच्च गुणवत्तायुक्त सेवायें प्रदान करने पर ध्यान देते हैं। वीएलसीसी की विशेषज्ञता, वर्षों के अनुभव और ब्यूटी सर्विसेज में इतने बड़े पैमाने पर पहुंच के साथ, अब हम ना केवल अपने वर्तमान ग्राहकों को उन्नत और विस्तृत सेवाएं देंगे, बल्कि पूरे देश में संचालन के लक्ष्य को भी पूरा करेंगे।
प्रादेशिक
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।
शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।
उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
नेशनल3 days ago
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
-
खेल-कूद3 days ago
IPL Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए सबसे युवा करोड़पति
-
प्रादेशिक3 days ago
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
-
नेशनल2 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी