Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

वृंदावन में जेकेपी ने 6000 छात्र-छात्राओं में बांटीं शिक्षण सामग्री  

Published

on

जगद्गुरु कृपालु परिषत् ,जेकेपी, वृन्दावन, मथुरा

Loading

मथुरा। जगद्गुरु कृपालु परिषत् (जेकेपी) ने आज गुरुवार को वृन्दावन और आस-पास के 50 शिक्षण संस्थाओं के लगभग 6000 छात्र-छात्राओं में शिक्षण सामग्री वितरित कीं।

वृन्दावन के प्रेम मन्दिर में आयोजित समारोह में जेकेपी परिषत् की अध्यक्षों ने छात्र-छात्राओं में विशेष रूप से एक बैग, 4 बड़ी नोटबुक, 4 छोटी नोटबुक, लंच बॉक्स, पानी की बोतल, चार पैन, चार पैन्सिल, रबर, स्केल, शार्पनर आदि का वितरण किया।

आपको बता दें कि समाज सेवा के लिए जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज की ओर से जगद्गुरु कृपालु परिषत् (जेकेपी) नामक संस्‍था की स्‍थापना की गई थी। जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज का नाम आज सम्पूर्ण विश्व में तेज पुंज की भाँति प्रकाशमान हो रहा है।

जेकेपी संस्था चिकित्सा, नारी शिक्षा, निर्धन सहायता आदि महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर समाज सेवा के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय योगदान अदा कर रहा है।

श्री महाराज जी की तीनों सुपुत्रियाँ, जो जगद्गुरु कृपालु परिषत् की अध्यक्ष हैं–डॉ. विशाखा त्रिपाठी, डॉ. श्यामा त्रिपाठी और डॉ. कृष्णा त्रिपाठी  उनके परोपकार आदि के कार्यों को आगे बढ़ा रही हैं।

तीनों अध्यक्षों के नेतृत्व में परिषत् की ओर से प्रति वर्ष अनेक प्रकार के लोकोपकारी और समाज सेवा के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किये जाते हैं।

इसी क्रम में गुरुवार 10 अगस्त 2017 को वृन्दावन एवं उसके आस-पास चल रही 50 शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत लगभग 6000 छात्र-छात्राओं को प्रेम मन्दिर, वृन्दावन में आमन्त्रित किया गया।

परिषत् की अध्यक्षों ने उन सभी छात्र-छात्राओं को अध्ययन से सम्बन्धित सामग्री प्रदान की। इनमें विशेष रूप से एक बैग, 4 बड़ी नोटबुक, 4 छोटी नोटबुक, लंच बॉक्स, पानी की बोतल, चार पैन, चार पैन्सिल, रबर, स्केल, शार्पनर आदि दिये गये।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending