प्रादेशिक
वॉटर गेम्स और रोमांच का न्यू डेस्टीनेशन बना स्कार्पियो क्लब
– संडे को लखनवाईटस ने दिल खोलकर किया वेलकम
क्या है खास
– पानी में स्लाइड के साथ झूलों और गेम्स का भी उठा सकेंगे मजा
– पानी में रेस्ट्रोरेंट डेवलप
– कॉन्टीनेंटल फूड के लिए अनोखा ‘ट्री रेस्टोरेंट’ भी मौजूद है
– 30 फिट ऊंचा वॉटरफॉल मजा करेगा दोगुना
– देसी खाने का मजा ‘फिल्मी ढाबे’ में
वॉटर पार्क से ऊब चुके लखनवाईटस के लिए अब शहर में आ गया है एक नया वॉटर कोर्स। रेस कोर्स और गोल्फ कोर्स के बाद यह यूपी का पहला वॉटर कोर्स होगा जहां आप सिर्फ पानी में स्लाइड ही नहीं कर सकते हैं बल्कि पानी में ही झूलों के साथ गेम्स का भी मजा ले सकेंगे। वो भी पानी में गरमा-गरम चाय, कॉफी, आइसक्रीम, कोल्डड्रिक्स और स्नैक्स के साथ।
स्कार्पियो क्लब प्राइवेट लिमिटेड के एमडी संजीव जायसवाल ने बताया कि पानी में रेस्टोरेंट बनाया गया है जहां आप पानी में खेलते हुए और बैठकर स्नैक्स का मजा उठा सकते हैं। यह एक बिल्कुल अलग अनुभव होगा, ‘इस तपती गर्मी का आनंद उठाने का।’ यहां 30 फिट ऊंचा वॉटरफॉल बनाया गया है जिसके नीचे खड़े होकर हिल्स के झरनों का अनुभव होगा। स्कार्पियो क्लब के हरे-भरे माहौल को ठंडा रखने के लिए दो मिस्ट फ्लोर बनाए गए हैं। इसके अलावा एक बड़े रेन डांस फ्लोर का निर्माण किया गया है। जिसके साथ हाई वोल्टेज म्यूजिक का इंतजाम इस तरह किया गया है जो इस जलती गर्मी में आपको ठंडक का अहसास दिला देगा। इसके साथ ही कॉन्टीनेंटल फूड के लिए एक अनोखा ‘ट्री रेस्टोरेंट’ बनाया गया है जहां आप खाने-पीने का पूरा मजा ले सकते हैं।
एमडी संजीव जायसवाल ने कहा कि इस वुडलैंड वाटर कोर्स से लखनऊवासियों को पहली बार ‘डे टू नाइट’ लाइफ जीने का मौका मिला है। ये एक ‘नाइन इन वन’ इंटरटेनमेंट है। अभी तक ये केवल मेट्रो शहरों में ही था लेकिन अब लखनऊ के लोगों को इसके लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और इसकी कॉस्ट भी बहुत ज्यादा नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अगले साल हम लखनऊवासियों को एक और नया तोहफा देने की तैयारी में है।
क्लब के निदेशक मीसम अब्बास ने कहा कि स्कार्पियो क्लब में देसी खाना पसंद करने वालों के लिए एक नायाब फिल्मी ढाबा भी बनाया गया है। जो आपको सिर्फ सिनेमा की दुनिया में सैर ही नहीं कराएगा बल्कि जिसका टेस्ट आपको गांव की याद दिला देगा।
नेशनल
आंध्र प्रदेश में पूर्वी गोदावरी जिले में बैनर लगाते समय करंट लगने से 4 लोगों की मौत, एक घायल
आंध्र प्रदेश। पूर्वी गोदावरी जिले के तातीपारु गांव में एक कार्यक्रम के लिए बैनर लगाते समय करंट लगने से 4 लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है। इसकी पुष्टि पुलिस इंस्पेक्टर श्रीनिवास राव ने की है। इस घटना की जानकारी के बाद सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवार को मुआवजे देने का ऐलान किया है ।
आंध्र प्रदेश सीएमओ ने बताया कि,
सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा उपचार मिले। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार प्रभावित परिवारों का समर्थन करेगी और मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिवार के लिए ₹5 लाख के मुआवजे की घोषणा की।
पीड़ितों की जानकारी
पीड़ितों की पहचान बोल्ला वीरराजू, पामर्थी नागेंद्र, मरिशेट्टी मणिकांठा और कासगनी कृष्णा के रूप में हुई है, जो दुर्घटना के समय बैनर लगाने में लगे थे। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए तनुकू के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है। इसके अलावा, पांचवें व्यक्ति कोमती अनंत राव को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और फिलहाल उनकी देखभाल की जा रही है।
-
आध्यात्म2 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म2 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल2 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
मनोरंजन2 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तराखंड1 day ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल1 day ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
खेल-कूद3 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तर प्रदेश3 hours ago
बीजेपी नेता बबलू खान पर हमला, राम का भजन बजाने के कारण हुआ बवाल