Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

साइंस

वॉट्सऐप के नए फीचर में आप नहीं बोल पाएंगे झूठ

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सोशल मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप में अब एक नया फीचर आ गया है जो झूठ बोलने वालों को पकड़वा देगा। अगर आपका दोस्‍त आपसे ये बोल रहा है कि कि वॉट्सऐप में मैसेज तो आ गया था लेकिन उसने पढ़ा नहीं तो मैसेज में लगे ब्‍लू कलर के दो टिक मार्क से आप इस बात का पता लगा सकते हैं कि मैसेज पढ़ा गया है या नहीं।

whatsapp new features latest

वॉट्सऐप के नए फीचर में अगर आपने किसी को मैसेज भेजा है और उस मैसेज में ब्‍लैक यानी काले रंग के दो टिक मार्क की जगह ब्‍लू यानी आसामानी रंग का टिकमार्क लग कर आ रहा है तो मतलब आपके दोस्‍त ने मैसेज पढ़ लिया है। वहीं काले रंग के दो टिक मार्क आ रहे हैं तो यानी मैसेज तो पहुंच गया है लेकिन अभी पढ़ा नहीं गया है। हैं न कमाल का फीचर, इस नए फीचर को यूज़ करने के लिए आपको अपने व्‍हाट्स ऐप को अपडेट करना होगा।

कैसे अपडेट करें

वॉट्सऐप वॉट्सऐप को अपडेट करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्‍ले ऐप पर क्लिक करें गूगल प्‍ले में जाकर वॉट्सऐप को ओपेन करें, अब देखें अगर गूगल प्‍ले में वॉट्सऐप पर अपडेट का निशान का आ रहा है तो उस पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपको वॉट्सऐप अपडेट होना शुरु हो जाएगा।

At spying.ninja the moment, any iphone purchased in an apple store must be bought with a two-year contract or at full price with no contract
Continue Reading

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending