बिजनेस
वोडाफोन रेड शील्ड के साथ कॉम्प्लीमेंट्री बीमा सेवा लांच
नई दिल्ली, 6 जून (आईएएनएस)| दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने स्मार्टफोन की सुरक्षा के लिए सम्पूर्ण समाधान ‘वोडाफोन रेड शील्ड’ लांच किया है, जो स्मार्टफोन के लिए कॉम्प्लीमेंट्री बीमा की सुविधा उपलब्ध कराता है। इसके तहत नए हैंडसेट और छह महीने पुराने हैंडसेट पर 50,000 रुपये तक का बीमा मिलेगा।
कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि गूगल स्टोर और आईओएस पर उपलब्ध वोडाफोन रेड शील्ड एप स्मार्टफोन के लिए सम्पूर्ण सुरक्षा समाधान पेश करता है। थेफ्ट कवर (चोरी होने पर बीमा कवरेज) के अलावा वोडाफोन रेड शील्ड मालवेयर प्रोटेक्शन और अन्य सिक्योरिटी फीचर्स के साथ लैस है।
वोडाफोन रेड शील्ड के तहत बीमा कवरेज की सुविधा न्यू इण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।
प्रीमियम की वास्तविक राशि का भुगतान वोडाफोन के द्वारा ही किया जाएगा, जबकि उपभोक्ताओं के लिए किफायती सब्सक्रिप्शन शुल्क निर्धारित किया गया है।
इसके तहत 720 रुपये का सालाना सब्सक्रिप्शन उपभोक्ता के मासिक बिल में जोड़ा जाएगा, जिसका भुगतान उपभोक्ता को 12 किश्तों में करना होगा। वोडाफोन रेड शील्ड एक साल की वैलिडिटी के साथ पेश किया है। रेड शील्ड केवल वोडाफोन रेड के उपभोक्ताओं के लिए वैध है और अगर वे किसी भी स्थिति में रेड प्लान से बाहर आ जाते हैं तो रेड शील्ड एवं बीमा के फायदे उनके लिए स्वत: ही निरस्त हो जाएंगे।
वोडाफोन इंडिया के दिल्ली-एनसीआर के व्यापार प्रमुख आलोक वर्मा ने बताया, उपभोक्ताओं की जरूरत को ध्यान में रखते हुए हम अपनी तरह का पहला मोबाइल सिक्योरिटी पेशकश वोडाफोन रेड शील्ड लेकर आए हैं, जो कई बेहतरीन फीचर्स से युक्त है- जैसे थेफ्ट प्रोटेक्शन, एक्सिडेंटल फिजिकल एंड लिक्विड डैमेज, वायरस प्रोटेक्शन। वोडाफोन रेड शील्ड एकमात्र सर्विस है जो आपका हैंडसैट चोरी होने पर भी कवरेज देती है।
प्रादेशिक
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।
शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।
उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
नेशनल3 days ago
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
-
खेल-कूद3 days ago
IPL Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए सबसे युवा करोड़पति
-
प्रादेशिक3 days ago
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
-
नेशनल2 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी