बिजनेस
वोल्टास लिमिटेड व आर्सेलिक ए. एस. मिलकर बनाएंगी फ्रिज, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव
नई दिल्ली, 24 मई (आईएएनएस)| टाटा उपक्रम ‘वोल्टास लिमिटेड’ तथा आरडच बी.वी. (तुर्की के सबसे बड़े औद्योगिक एवं सेवा समूह केओसी ग्रुप के तहत कार्यरत आर्सेलिक ए.एस. की सहायक कंपनी) ने भारत के उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (फ्रिज, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव जैसे घरेलू उपकरण) के बाजार में कदम रखने के लिए एक संयुक्त कंपनी बनाने का फैसला किया है।
नई कंपनी का गठन भारत में किया जाएगा और इसमें दोनों कंपनियों की बराबर की हिस्सेदारी होगी। यह प्रस्तावित संयुक्त उपक्रम वोल्टास की मजबूत ब्रांड मौजूदगी तथा वितरण नेटवर्क का लाभ उठाएगा, जिसकी देश के रिहाइशी एयर कंडिशनर बाजार में 20 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी है। आर्सेलिक इस संयुक्त उपक्रम के लिए अपनी मजबूत आर एंड डी तथा मैन्युफैक्च रिंग ताकत के साथ-साथ विस्तृत उत्पाद रेंज और ग्लोबल सोर्सिग क्षमताओं का लाभ उठाएगी।
कंपनी ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि आर्सेलिक ए.एस. का ग्लोबल ब्रांड बेको पिछले 7 वर्षो से यूरोप में सबसे तेजी से बढ़ने वाला होम एप्लायंसेज ब्रांड है। यह ब्रांड ब्रिटेन में मार्केट लीडर है तथा यूरोप में अव्वल नंबर का फ्रीस्टैंडिंग व्हाइट गुड्स ब्रांड है। इन दोनों भागीदारों की ताकत के बलबूते भारत में एक स्थायी कंज्यूमर ड्यूरेबल कारोबार को खड़ा करने में मदद मिलेगी।
प्रस्तावित संयुक्त उपक्रम कंपनी भारत में रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव तथा अन्य व्हाइट गुड्स/डॉमेस्टिक एप्लायंसेज लांच करेगी। देश में एक मैन्युफैक्च रिंग इकाई स्थापित की जाएगी और यह संयुक्त उपक्रम आर्सेलिक की ग्लोबल मैन्युफैक्च रिंग इकाइयों तथा वैंडरों से उत्पादों को हासिल करेगा। भारत में कंज्यूमर ड्यूरेबल मार्केट के 10 से 12 फीसदी प्रति वर्ष की दर से बढ़ने की संभावना है और 2027 तक इसका आकार 12 अरब डॉलर हो जाएगा। इस संयुक्त उपक्रम की इक्विटी पूंजी 10 करोड़ डॉलर होगी तथा टाटा इन्वेस्टमेंट कापोर्रेशन लिमिटेड (टीआईसीएल) और केओसी होल्डिंग (केओसी) की इस नई संयुक्त कंपनी में 1 फीसदी (प्रत्येक) की इक्विटी हिस्सेदारी होगी।
इस संयुक्त उपक्रम के बारे में केओसी होल्डिंग के अध्यक्ष फातिह केमाल एबिक्लियोग्लू ने कहा, विश्व की आर्थिक शक्ति अब एशिया की ओर तेजी से बढ़ रही है और यह संयुक्त उपक्रम क्षेत्र में बेको के विकास की दृष्टि से अहम कदम होगा। भारत एक महत्वपूर्ण अवसर की तरह है जहां 1.3 अरब की आबादी का लाभ है। पिछले दस वर्षों में ही भारत का घरेलू एप्लायंसेज मार्केट करीब 9 फीसदी बढ़ा है और 3 फीसदी की दर से विकास करने वाले ग्लोबल व्हाइट गुड्स बाजार को भी इसने पछाड़ दिया है।
आर्सेलिक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हकान बुलगुर्लु ने कहा, वोल्टास और टाटा ग्रुप के साथ हमारा संयुक्त उपक्रम भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता तथा बेको की ‘सिल्क रोड’ रणनीति को दर्शाता है जो कि एशिया प्रशांत क्षेत्र के देशों में विकास के बड़े अवसरों का लाभ उठाने पर केंद्रित है।
टाटा संस के निदेशक तथा वोल्टास लिमिटेड के अध्यक्ष इशात हुसैन ने कहा, आर्सेलिक का मजबूत टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म और और इसकी ग्लोबल मैन्युफैक्च रिंग एवं सोसिर्ंग क्षमताओं के चलते इस संयुक्त उपक्रम को भारतीय बाजार के लिए अनूठे और अलग किस्म के उत्पादों को पेश करने में मदद मिलेगी। वोल्टास-बेको भागीदारी साथ ही वोल्टास के जाने-माने ब्रांड तथा वितरण ताकत का लाभ उठाएगी और भारत में इस संयुक्त उपक्रम को कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के क्षेत्र में मार्केट लीडर के तौर पर स्थापित करने में मददगार होगी।
वोल्टास लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय जौहरी ने कहा, वोल्टास की बुनियादी ताकत और आर्सेलिक की मैन्युफैक्च रिंग क्षमता तथा विस्तृत उत्पाद रेंज हमें उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु बाजार में अग्रणी बनने में मददगार साबित होगी। भारतीय उपभोक्ता हमेशा से हमारी योजनाओं तथा हमारे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में विस्तार के अग्रिम मोर्चे पर रहे हैं। अब इस संयुक्त उपक्रम के माध्यम से हम अपने ग्राहकों की खास जरूरतों को पूरा करते हुए उनके लिए हमारे ‘मेड फॉर इंडिया’ उत्पादों को पेश करेंगे। हम टिकाऊ रूप से मुनाफा आधारित विकास करने के अपने लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं और यह संयुक्त उपक्रम हमारे ग्राहकों तथा शेयरधारकों के लिए अतिरिक्त मूल्य जुटाएगा।
प्रादेशिक
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।
शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।
उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
नेशनल3 days ago
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
-
खेल-कूद3 days ago
IPL Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए सबसे युवा करोड़पति
-
प्रादेशिक2 days ago
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
-
नेशनल2 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
ग्रेटर नोएडा में सोफा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, तीन लोगों की जलकर मौत