नेशनल
शरद यादव का मोदी पर करारा वार, बोले- सिर्फ सपने बेच रहे हैं मोदी
नई दिल्ली। केंद्र में सत्ता परिवर्तन का एक साल पूरा होने को है, मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमीनी स्तर पर कोई ठोस उपलब्धि हासिल नहीं कर पाए, एक साल बाद भी वह सपने बेचने में लगे हैं। यह कहना है विपक्ष के एक वरिष्ठ नेता शरद यादव का। उन्होंने मोदी सरकार के विकास संबंधी तमाम दावों को नकार दिया है।
जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) नेता शरद यादव ने एक साक्षात्कार में कहा कि मोदी ने देशवासियों से वादा किया था कि वे लोगों के अच्छे दिन लाएंगे, लेकिन वे इसमें बुरी तरह नाकाम रहे हैं। मोदी सरकार के एक साल पूरा होने पर सरकार के प्रदर्शन के बार में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि लोग अभी भी उनके दिखाए सपनों के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं। शरद यादव ने कहा, “समग्रता में देखें तो जमीनी स्तर पर कोई भी प्रभावी कार्य नहीं हो पाया है। मैंने खुद इस सरकार द्वारा किया गया एक भी ऐसा काम नहीं देखा है, जिसके बारे में वह दावा कर सके कि यह उसकी उपलब्धि है।”
उन्होंने कहा कि मुद्दा यह है कि इस सरकार के पास पूरा करने या न करने के लिए कोई नीति या कार्यक्रम है भी या नहीं। इस सरकार के पास न तो कोई रोडमैप है, न नीति है और न ही कोई कार्यक्रम। केवल इरादों से गरीबों का भला नहीं होने वाला। शरद ने कहा, “बिना ठोस नीति तथा कार्यक्रमों के इरादों की क्या कीमत है। परिणाम तभी आएंगे, जब नीति और उद्देश्य दोनों को मिलाया जाएगा।”
छह विपक्षी पार्टियों का विलय कराकर उन्हें ‘जनता परिवार’ के बैनर तले एकजुट कराने वालों में से एक जद-यू नेता ने कहा कि सरकार ने दो करोड़ अतिरिक्त रोजगार सृजन, प्रत्येक बेघर को घर और हर खेत को पानी देने का वादा किया था। लेकिन इनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार को केवल इरादे न जताकर गरीबी दूर करने, रोजगार सृजन तथा संकट में फंसे किसानों व गरीब व्यक्तियों की मदद के लिए एक स्पष्ट रोडमैप के साथ आना चाहिए और अपनी नीतियों को विस्तार से पेश करना चाहिए।
मोदी के विदेश दौरों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, “मोदी हर वक्त विदेश यात्राओं में लीन हैं, लेकिन आज की तारीख में उन देशों से एक भी बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का प्रस्ताव नहीं आया, जिन देशों का उन्होंने दौरा किया।” शरद ने कहा कि उन्होंने अपने दौरों से विदेश भ्रमण संबंधी व ऐतिहासिक स्थलों के बारे में भारतीय मतदाताओं का सामान्य ज्ञान बढ़ाने के सिवाय किया ही क्या है।
नेशनल
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
नई दिल्ली । लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, मीडिया में चल रही खबरों का संज्ञान लेते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन, आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है क्योंकि उसे लॉरेंश बिश्नोई गैंग से खतरे की बात सामने आई है. तिहाड़ जेल के अंदर जेल नंबर 4 में आफताब पूनावाला को रखा गया है. आफताब, श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड का आरोपी है. दिल्ली के छतरपुर इलाके में आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शरीर को कई टुकड़ों में बांट दिया था.
तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन प्रशासन ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है.
क्या है मामला ?
पुलिस की जांच में सामने आया था कि 18 मई 2022 की शाम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच श्रद्धा विकास वॉल्कर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी आफताब और पीड़िता के बीच रिलेशनशिप की टाइम लाइन अहम रही. मई 2019 से मार्च 2022 के दौरान मुंबई में आरोपी और पीड़िता की मुलाकात हुई और प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे और खुद को शादीशुदा जोड़े के तौर पर दिखाते थे. उन्होंने 3 जगहों पर एक के बाद एक किराए का मकान लिया था, जहां वे रहते थे. दोनों 2 जगहों पर साथ काम कर चुके थे.
-
नेशनल6 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल7 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
पंजाब1 day ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
उत्तर प्रदेश2 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल5 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला