Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

शहाबुद्दीन की उम्रकैद की सजा बरकरार, चंदा बाबू बोले- फांसी मिले तो भरे घाव

Published

on

Loading

पटना। पटना हाईकोर्ट ने साल 2004 के बहुचर्चित तेजाब कांड मामले में राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की उम्रकैद की सजा बुधवार को बरकरार रखी। जस्टिस केके मंडल और जस्टिस संजय कुमार ने सिवान की एक स्पेशल कोर्ट ने फैसले के खिलाफ शहाबुद्दीन की ओर से दायर याचिका खारिज कर दी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अपीलकर्ता चंदा बाबू ने कहा कि दर्द कुछ हद तक कम जरूर हुआ है, लेकिन घाव तो फांसी की सजा से ही भरेगा। इसके लिए उनके वकील प्रशांत भूषण सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे।

चंदा बाबू और उनकी पत्नी

बता दें कि सीवान के कारोबारी चंदा बाबू के दो बेटों गिरीश राज उर्फ निक्कू और सतीश राज उर्फ सोनू को तेजाब डालकर मार डालने के अपराध में पूर्व सांसद को 11 दिसंबर 2015 को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। शहाबुद्दीन के अलावा इस मामले के अन्य दोषियों-राजकुमार साह, मुन्ना मियां एवं शेख असलम- को भी उम्रकैद की सजा सुनायी गई थी। हाईकोर्ट ने शहाबुद्दीन के अलावा इन तीनों की उम्रकैद भी बरकरार रखी है।

चंदा बाबू ने कहा कि शहाबुद्दीन ने उनके बेटों को ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार का जीवन ही छीन लिया है। इसके लिए फांसी की भी सजा कम होगी। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में उनका सब कुछ लुट गया है। बेटे मारे गए। दुकानें टूट गईं। जो जमा पूंजी थी, वह कानूनी लड़ाई में खर्च हो गई। अब तो खाने के भी लाले पड़े हैं। सरकार कुछ मदद कर दे तो उनको राहत मिल जाएगी।

गौरतलब है कि शहाबुद्दीन फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। शहाबुद्दीन को निचली कोर्ट द्वारा उम्र कैद की सजा सुनायी गयी थी। इस फैसले को चुनौती देते हुए शहाबुद्दीन के वकील ने पटना हाईकोर्ट में इस संबंध में एक याचिका दायर की थी।

नेशनल

केरल के कन्नूर जिले में चोरों ने व्यवसायी के घर से उड़ाए एक करोड़ रुपये, सोने के 300 सिक्के

Published

on

Loading

कन्नूर। केरल के कन्नूर जिले में चोरों के एक गिरोह ने वालापट्टनम में एक व्यवसायी के घर से एक करोड़ रुपये की नकदी और सोने की 300 गिन्नियां चुरा लिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक चोरी की यह घटना उस समय हुई जब व्यवसायी और उसका परिवार एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के मदुरै गए हुए थे। उन्होंने बताया कि चोरी का पता तब चला जब रविवार रात को व्यवसायी का परिवार घर लौटा और लॉकर में रखा कीमती सामान गायब पाया।

सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घर के सभी लोग 19 नवंबर से ही घर से बाहर थे। और संदेह है कि चोरों ने रसोई की खिड़की की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा जा सकता है।

चोरों को लिए गए फिंगरप्रिंट

पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार ने मीडिया को बताया कि नकदी, सोना और अन्य कीमती सामान आलमारी में बंद करके रखे गए थे। इसकी चाबी दूसरे कमरे में रखी गई थी। पुलिस और ‘फिंगरप्रिंट’ (अंगुलियों के निशान) लेने वाले विशेषज्ञों की एक टीम घर पहुंची और सुबूत एकत्र किए तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाश अभियान चलाया गया है।

Continue Reading

Trending