Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

शानदार जीत पर आप में भारी जश्न

Published

on

aap-jeet-ka-jashn

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की मंगलवार को जारी मतगणना के दोपहर तक के रुझानों में आम आदमी पार्टी जबरदस्त जीत की तरफ बढ़ रही है और इसके कार्यकर्ता शहरभर में पटाखे छोड़ कर और नाच-गा कर जश्न मना रहे हैं। सबसे बड़ा जश्न आप के मुख्यालय पश्चिमी दिल्ली के पटेल नगर पूर्व में मनाया जा रहा है, जहां आप के हजारों कार्यकर्ता और समर्थक हर सीट की जीत पर खुशियां मना रहे हैं। कई लोग आप का झंडा तो कई लोग पार्टी नेताओं और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फोटो लहरा रहे हैं।

पार्टी नेताओं ने उम्मीद जाहिर की कि पूरी दुनिया की नजर इस चुनाव परिणाम पर होगी। पार्टी नेता कुमार विश्वास ने कहा कि विश्व हमारी जीत देख रहा है। आप के कार्यालय को गुब्बारे और फूल की पंखुड़ियों से सजाया गया है। पार्टी के एक अन्य नेता संजय सिंह ने कहा कि यह जनादेश अभद्र राजनीति के खिलाफ है। जहां भी हमारे मित्र जीत रहे हैं, हमें वहां किसी को नीचा नहीं दिखाना है। हमें विनम्र बने रहना है और लोगों के लिए काम करना है।

आप के सांसद भगवंत मान ने भी ऐसा ही संदेश देते हुए कहा, “हमें निश्चित रूप से घमंडी नहीं बनना है।” आप के सैकड़ों समर्थक राष्ट्रीय ध्वज लहराते और केजरीवाल तथा आप के समर्थन में नारेबाजी करते दिखे। मुख्यालय के बाहर चुनाव के नतीजे को दिखाने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई है।

नेशनल

“दंगा फैलाने वालों को उल्टा लटकाएंगे,” कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय

Published

on

Loading

इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दंगा भड़काने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसे लोग शहर में रह नहीं पाएंगे। विजयवर्गीय ने अपने बयान में कहा कि “दंगा फैलाने वालों को उल्टा लटकाएंगे,” जिससे उन्होंने साफ संदेश दिया कि सरकार दंगा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। यह बयान उस समय आया जब विजयवर्गीय इंदौर के विजय नगर चौराहे पर श्री 108 सिद्ध चक्र महा मंडल विधान के आयोजन स्थल की व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

क्या है पूरा मामला ?

दीपावली पर पटाखे फोड़ने को लेकर हुए विवाद पर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नाराजगी जताई. तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंत्री ने कहा कि शांति भंग करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा. BJP के वरिष्ठ नेता विजयवर्गीय ने उपद्रवियों को चेतावनी देते हुए कहा, “अगर वे मेरे हाथ लग गए तो मैं उन्हें उल्टा लटका दूंगा और पूरे शहर में घुमाऊंगा. इस शहर में कोई अशांति नहीं फैला सकता.”
इंदौर-1 से विधायक ने दावा किया, “इस मामले में प्रशासन बहुत सक्रियता से काम कर रहा है, लेकिन अगर ऐसा लगता है कि हमें भी इसमें शामिल होने की जरूरत है, तो हम पीछे नहीं हटेंगे. हम इस शहर के लिए कुछ भी कर सकते हैं.”

 

Continue Reading

Trending