Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

शिवपाल यादव ने किया ‘बाबरी मस्जिद’ फिल्म का शुभारम्भ

Published

on

Loading

Babri mosque movieइटावा। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने शनिवार को मां कैलादेवी फिल्मस के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘बाबरी मस्जिद’ का शुभारम्भ इटावा क्लब प्रांगण में किया। इस मौके पर सभी कलाकारों का अपनी जन्मभूमि व कर्मभूमि इटावा में स्वागत व अभिनन्दन करते हुए कहा कि ये दिन इटावा के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा। फिल्म ‘बाबरी मस्जिद’ में मुख्य भूमिका खिशारी लाल यादव व काजल रागवानी निभा रहे हैं। इनके अलावा त्रिशा खान, अवधेश मिश्रा, अनारा गुप्ता, बृजेश त्रिपाठी, रितु पाण्डेय व केके गोस्वामी भी अपने अभिनय के रंग बिखेरेंगे। फिल्म के निर्देशक देवेन्द्र पाण्डेय और निर्माता धीरेन्द्र चौबे हैं।

उन्होंने कहा कि इस फिल्म का उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारा व सद्भावना को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा फिल्म व पर्यटन को काफी बढ़ावा दिया गया है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार द्वारा नई फिल्म नीति लागू कर सूबे में फिल्म उद्योग को प्रोत्साहित किया है। इससे अभिनय के क्षेत्र में जुड़े बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा तथा देश-प्रदेश के लोग यहां की संस्कृति, सभ्यता तथा पर्यटन स्थलों के बारे में जान सकेंगे।

वरिष्ठ मंत्री शिवपाल ने कहा कि कलाकार अपने जीवन में बहुत संघर्ष करता है उसी तरह राजनीति में भी काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। राजनीति भी समाज सेवा का एक अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि व्यक्तिको लालच व द्वेश से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार लोगों को रोजगार दिया है तथा कौशल उन्नयन कार्यक्रम के द्वारा उन्हें विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षित कर स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया है।

इस मौके पर मौजूद मेहमान कलाकारों ने अपने गीत, अभिनय व संवाद से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम का संचालन सपा जिलाध्यक्ष अशोक यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भोजपुरी व हिन्दी फिल्म के स्टार कलाकार रवि किशन, गीतकार प्रवीन भारद्वाज, एमएलसी रामनरेश मिनी, सदर विधायक रघुराज शाक्य, विधायक भरथना सुखदेवी वर्मा, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री उमेश दीक्षित, पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, जिलाधिकारी शमीम अहमद खान, एसएसपी एन. कोलान्चि सहित गण्यमान्य नागरिक व भारी संख्या में जनसमूह मौजूद रहा।

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending