Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

शिवपाल यादव ने जसवंत नगर से भरा पर्चा, बनाएंगे नई पार्टी

Published

on

Loading

shivpalलखनऊ/इटावा। उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के भीतर चुनावी माहौल भी घमासान देखने को मिल रहा है। सपा के दिग्गज नेता शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को इटावा जिले की जसवंत नगर सीट से अपना पर्चा दाखिल किया। इसके बाद उन्होंने बगावती रुख दिखाते हुए कहा कि वह 11 मार्च के बाद नई पार्टी का गठन करेंगे। जसवंतनगर सीट से नामांकन के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिवपाल ने साफ तौर पर कहा कि उनके साथ भितरघात किया गया है और मुलायम सिंह यादव सहित उनके लोगों को लगातार अपमानित किया जा रहा है।

भाषण के दौरान उनके निशाने पर अप्रत्यक्ष तौर पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व महासचिव प्रो़ रामगोपाल यादव रहे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर शिवपाल ने कहा, “सपा का चुनाव चिह्न् उनकी कृपा से मिला है। हालांकि वे निर्दलीय लडऩे को भी तैयार थे। 15 दिन पूर्व चुनाव लडऩे का मेरा मन नहीं था, लेकिन जनता की ताकत मिलने पर मैं मैदान में आ गया हूं।”

शिवपाल ने कहा, “कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में 105 सीटें दे दी गईं जबकि कांग्रेस की हैसियत केवल चार सीटों की थी। हमारे जिताऊ उम्मीदवारों की सीटें काटकर कांग्रेस की झोली में डाल दीं।”

उन्होंने कहा, “मरते दम तक मुलायम सिंह यादव के साथ रहूंगा और हमारे जो उम्मीदवार उनके आशीर्वाद से दूसरे दलों से चुनाव लड़ रहे हैं, उनका प्रचार करूंगा।” शिवपाल ने कहा, “हमारे पास जो विभाग थे, वे अच्छे चले। हमने काफी काम किया, लेकिन हमारी फाइलें जानबूझकर रोकी जाती रहीं, फिर भी हमने काम किए। बाधाओं के बावजूद विभाग चलाए। बहुत से लोगों को नौकरी नहीं दे पाए, इसका मुझे मलाल है।”

उन्होंने कहा, “हम बर्खास्त भी हुए। कोई गलत काम न हो, इसी का हमने विरोध किया और नेता जी ने हमारा समर्थन किया तो हम दोनों लोगों पर हमला बोला गया।” शिवपाल ने कहा, “मैंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से कहा था कि सबकुछ ले लो, मगर नेताजी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहने दो। हमारे लोग आज भी संघर्ष कर रहे हैं और जेलों में हैं। बहुत से ऐसे मंत्री हैं जो सिर्फ फोटो खिंचवाते हैं, मगर वो नहीं हटाए गए। जो काम कर रहे थे, उन्हें हटा दिया गया।”

उन्होंने कहा, “हमारी लिस्ट का कहीं विरोध नहीं था। पक्के समाजवादियों का टिकट केवल इसलिए काटा गया कि शिवपाल सिंह यादव कैसे कमजोर हों। हम स्टार प्रचारक नहीं हैं, अच्छा है। हम इसी का प्रचार करेंगे। मैं नेताजी के निर्देश पर चुनाव लड़ रहा हूं।” शिवपाल ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव पर भी बगैर नाम लिए हमला बोला और कहा, “जो लोग कब्जा कर रहे थे, अवैध शराब बिकवा रहे थे, यह कौन नहीं जानता। इसी का विरोध करने का खामियाजा मुझे भुगतना पड़ा।”

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending