प्रादेशिक
शिवपाल सिंह यादव ने कुशीनगर में किया प्रेम चन्द मिश्रा मार्ग का उदघाटन
लखनऊ । प्रदेश के पूर्व लोक निर्माण विभाग व राजस्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने आज कुशीनगर में पिपरा बाजार से विशनपुरा ब्लाक तक नवनिर्मित प्रेम चन्द मिश्रा मार्ग का उदघाटन किया।
इस अवसर पर श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हमारे द्वारा 42 तहसील स्वीकृत की गयी जिनमें से अधिकांश बनकर तैयार हैं। कुशीनगर में हमने दो तहसीलें खड्डा व कप्तान गंज स्वीकृत कराई। उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में विकास का बहुत काम हुआ है। हमारे द्वारा स्वीकृत की तहसीलों में से ज्यादातर बनकर तैयार हो चुकी हैं।
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मेरे ही कार्यकाल में राजस्व संहिता लागू हुई जबकि 36 साल से राजस्व संहिता लागू नहीं हो पा रही थी। इससे किसानों को बहुत लाभ मिल रहा है। न्याय उनके दरवाजे तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और मेरा प्रयास है कि किसानों को किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होनी चाहिए।
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मेरे कार्यकाल में कुशीनगर में 6 बड़े पुल बनवाई गयी। इसके अलावा अनेकों सड़के व पुल बनवाये जो आज जनता के लिए काम आ रहे हैं। नहरों की दो बार सफाई करवाई जबकि पिछली सरकार में वर्षों तक नहीं हुई। हमने ही सिंचाई की व्यवस्था मुफत करवाई।
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनावों में बंद पड़ी पडरौना चीनी मिल को चलवाने की घोषणा की थी लेकिन चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री ने अपना वादा नही निभाया और पडरौना चीनी मिल आज तक बंद पड़ी है।
शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा और आरएसएस वालों से सावधान रहने को कहते हुए याद दिलाया कि किस प्रकार 1992 में बाबरी मस्जिद ढांचा गिराकर सारे देश को साम्प्रदायिकता की आग में झोंक दिया था। उन्होंने कहा कि नोटबंदी का फैसला कर मोदी ने पहले ही समाजवादी पार्टी की सरकार पुनः बनने का रास्ता और आसान कर दिया।
उत्तर प्रदेश
सीएम योगी ने की गोसेवा, भवानी और भोलू को खूब दुलारा
गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। इसी क्रम में शनिवार सुबह भी उन्होंने मंदिर की गोशाला में समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए। गोसेवा के दौरान उन्होंने सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के दो गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा।
दक्षिण भारत से लाए गए गोवंश की इस जोड़ी (एक बछिया और एक बछड़ा) का नामकरण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही किया था। उन्होंने बछिया का नाम भवानी रखा है तो बछड़े का नाम भोलू। मुख्यमंत्री जब भी गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर होते हैं, भवानी और भोलू का हाल जरूर जानते हैं। सीएम योगी के दुलार और स्नेह से भवानी और भोलू भी उनसे पूरी तरह अपनत्व भाव से जुड़ गए हैं। शनिवार को गोशाला में सभी गोवंश की सेवा करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने भवानी और भोलू के साथ अतिरिक्त वक्त बिताया। उन्हें खूब दुलार कर, उनसे बातें कर, गुड़ और चारा खिलाया। सीएम योगी के स्नेह से ये गोवंश भाव विह्वल दिख रहे थे।
-
आध्यात्म20 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म20 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपोत्सव के दीप केवल दीये नहीं, सनातन धर्म का विश्वास है : योगी आदित्यनाथ
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी ने किए श्रीरामलला के दर्शन